preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

अध्यापिका बनी लादु लाल तेली की बेटी

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कमल साहू भीलवाड़ा/दौसा भीलवाड़ा जिले के आसींद तहसील के परासोली निवासी लादू लाल तेली की बिटिया का अध्यापक भर्ती 2022 में चयन हुआ जिसका 13/06/2024 को दौसा पंचायत समिति के विकास अधिकारी राजबाला मीणा प्रधान प्रह्लाद मीणा ने पार्वती तेली को नियुक्ति ऑर्डर देकर दौसा जिले के मोती का बास स्कूल में पदकार्यग्रहण करवाया अखिल भारतीय तेली समाज राष्ट्रीय प्रवक्ता रामलाल तेली ने बताया कि तेली समाज के बेटे हर क्षेत्र में आगे बढ़कर तेली समाज का नाम रोशन कर रहे हैं इस कड़ी में तेली समाज की बेटियां भी पीछे नहीं है इसी का ताजा उदाहरण पार्वती तेली इन्होंने अध्यापिका का पदभार ग्रहण किया है इस मौके पर स्थानीय कालाखोह सरपंच शम्भू दयाल पंचायत समिति सदस्य करम सिंह मीणा प्रधानाध्यापक सीमा मीणा राजमल साहू, राजु तेली ज्ञानगढ़ सहित कई ग्रामवासी मौजूद रहे सभी ने पार्वती तेली को बधाई दी


Share