preloader-logo
Close
July 6, 2025
दैनिक समाचार

खरीफ संकर मक्का बीज का हुआ निःशुल्क वितरण

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर सराडी- खरीफ 2024 में जनजाति उप योजना क्षेत्र में गैर जनजाति श्रेणी के समस्त कृषिकों को आज सराडी पंचायत में सहायक निदेशक कृषि विस्तार जिला सलूंबर द्वारा किसान भवन में शंकर बीज मिनीकिट का वितरण निःशुल्क हुआ। कृषि पर्यवेक्षक गोविंद पटेल के निर्देशन में बीज मिनिकिट 5 किलोग्राम है प्रगति अर्जित कर प्रत्येक कृषकवार सूची, उपज परिणाम व कृषकों की राय पर वितरित किया गया वर्तमान में सरकार द्वारा सराडी केंद्र पर 350 मिनिकिट भेजे गए हैं जिसे सुनिश्चित कर वितरण किया जा रहा है वितरण का शुभारंभ भाजपा शक्ति केंद्र प्रभारी झमक लाल जैन व सरपंच गंगाराम भील ने किया


Share