15 दिवसीय छात्रा कबड्डी प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
राजस्थान धड़कन न्यूज़ गिरिराज सैनी 15 जून 2024 को राउमावि देवलियाखुर्द में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किये जा रहे 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कबड्डी प्रशिक्षण शिविर का समापन श्री चारभुजा भारत गैस बघेरा के प्रबंधक श्री वीरभद्र सिंह राठौड़ व डॉ. आदित्य उदयवाल के सानिध्य में संपन्न हुआ l इस अवसर पर डॉ. आदित्य उदयवाल ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को अनुशासित रहकर खेल प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने के लिये धन्यवाद दिया और उनके खेल के क्षेत्र में परचम लहराने के उज्ज्वल भविष्य की कामना की l समापन के इस अवसर पर प्रधानाचार्य अरुण कुमार बैरवा एसएमसी अध्यक्ष रामधन कुमावत शारीरिक शिक्षक श्योजीराम मीणा भरत सिंह भाग चंद लखारा,कैलाश चंद कुमावत कालूराम गुर्जर, महावीर माली नरेंद्र जाट, घीसालाल माली आशाराम लौहार विधायक प्रतिनिधि रामप्रसाद मारु एयू बैंक सेंटर प्रभारी शैतान गुर्जर उपस्थित रहे