preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

मुनि अनुसरण सागर महाराज ससंघ का सलूंबर में आगमन

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेन्द्र लखारा सलूम्बर मुनि अनुसरण सागर महाराज ससंघ का सलूंबर में आगमन खेरवाड़ा में पंच कल्याणक प्रतिष्ठा के उपरांत विहार करते हुए रविवार सुबह बरोड़ा से प्रस्थान कर मुनि अनुसरण सागर महाराज का सलूंबर नगर में मंगल प्रवेश हुआ जहा दूदर में मालवी कॉम्प्लेक्स पर मुनि सेवा समिति एवम जैन समाज द्वारा अंगुवानी कर अर्घ्य चढ़ाया गया नागदा बाजार स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में मुनि संघ सानिध्य में एवम प्रतिष्ठाचार्य कमलेश सिंघवी के तत्वाधान में पंचामृत अभिषेक एवम शांतिधारा की गई उसके बाद पुण्यार्जक भंवरलाल कमला देवी ढालावत परिवार ने नव देवता एवम आदिनाथ भगवान की पूजन के बाद शांति विधान में 120 अर्घ्य श्रीफल सहित चढ़ाए शांतिपाठ आरती के बाद विसर्जन किया गया विधान में प्रेमचंद रमेशचंद्र सिंघवी भगवानलाल मनोहरलाल पवन कुमार हसमुख राकेश ढालावत ने भाग लिया


Share