preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

त्रिमेस अधिवेशन में मुख्य चर्चा उदयपुर समाज भवन की

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर खेरवाड़ा श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज का 38वॉ द्विवार्षिक अधिवेशन त्रिमेस समाज भवन खेरवाड़ा में संपन्न हुआ त्रिमेस प्रवक्ता जयेश व्यास ने बताया कि दिन के इस अधिवेशन में पूरे सदन में उदयपुर समाज भवन को लेकर एक लंबी चर्चा की गई उदयपुर नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर व्यास ने उदयपुर भवन को लेकर विस्तृत में बताया कि इस भूखण्ड को लेकर पूरी उदयपुर कार्यकारिणी व समाज द्वारा अथक प्रयास से मौके पर भूखण्ड मिलना संभव हुआ,जिसमें खासकर पूर्व तहसीलदार हरिशंकर जोशी का विशेष योगदान रहा,जिन्होंने समाज को राज्य सरकार द्वारा जमीन उपलब्ध करवाने हेतू सभी तरह की कागजी कार्यवाही को पूरा करते हुए समय समय पर जानकारी देते रहे,जिससे भूखण्ड का आवंटन होना संभव हुआ वही पूर्व त्रिमेस अध्यक्ष व भामाशाह रणछोड़लाल व्यास ने कहा कि उदयपुर में समाज भवन होना हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए सहायता प्रदान करेगा इस हेतु समाज के प्रत्येक घर से इस भवन के निर्माण में हिस्सेदारी होनी चाहिए,जिससे जब कभी भी कोई कार्यक्रम होवे,तो हमे इधर उधर जाने की जरूरत ना पड़े,साथ ही व्यास ने यह भी विश्वास दिलाया कि आने वाला अगला 39वाँ अधिवेशन हम अपने त्रिमेस उदयपुर समाज भवन मे आयोजित करेंगे नगर इकाई उदयपुर महामंत्री अशोक व्यास ने भवन को लेकर पूरी रूपरेखा समाज के समक्ष रखी,उन्होंने कहा कि समाज है तो हम है,इसका सर्वांगीण विकास हेतू समाज के प्रत्येक सदस्य की जिम्मेदारी है


Share