नामरी पंचायत मे लगी रात्रि चौपाल , एसडीएम ने सुनी जन समस्याएं
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर मावली उपखंड की ग्राम पंचायत नामरी मे शुक्रवार को उपखंड अधिकारी मनसुख डामोर की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों क उपस्थिति में रात्रि चौपाल का आयोजन राजीव गांधी सेवा केंद्र नामरी पर किया गया उपखंड अधिकारी ने ग्रामीणों की परिवेदनाओं को सुना और संबंधित विभागों को प्राप्त परिवेदनाओं का समय पर संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए रात्रि चौपाल में कुल 16 परिवेदनाएं प्राप्त हुई अधिकारियों ने विभाग की राजकीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी सहायक कृषि अधिकारी भावना डाँगी ने पाइप लाइन, तारबंदी, खेत तलाई और जैविक खेती, पीईईओ इंदु हाड़ा ने प्रवेशोत्सव, सीडीपीओ आशा नेमनानी ने महिला एवं बाल विकास विभाग की जानकारी दी रात्रि चौपाल में सरपंच पुष्पाबाई, तहसीलदार मावली रमेश चंद्र वडेरा, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी मनोहर सिंह, सहायक विकास अधिकारी अनिल श्रीमाली, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमोद सुथार, महिला एवं बाल विकास अधिकारी आशा नेमनानी, घणोली प्राचार्य दीपक तलेसरा,कनिष्ठ अभियंता पीएचईडी, विद्युत कृषि विभाग उपस्थित रहे