preloader-logo
Close
April 18, 2025
दैनिक समाचार

गाय के बछडे के साथ अप्राकृतिक कृत्य कर आम लोगो की धार्मिक भावना को आघात पहुंचाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कमल साहू अजमेर 21.06.2024 को वक्त 09.16 पीएम पर प्रार्थी केशव प्रजापत पुत्र पवन कुमार जाति कुम्हार उम्र 19 साल निवासी चौधरी कॉलोनी वार्ड न.11 शिव मन्दिर के पास गांधीनगर किशनगढ जिला अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक टाईपशुदा रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि कासिम अली निवासी मदीना मजिस्द के पीछे सराणा रोड चमडाघर गांधीनगर किशनगढ जिला अजमेर सोने चांदी की पॉलिस करने की पवन जी प्रजापत की दुकान किराये पर लेकर काम करता है 21.06.2024 को समय करीब 04.00 पीएम बजे कासिम अली गाय के बछडे के मुँह में अपना स्वंय का प्राइवेट पार्ट डालकर अप्राकृतिक कृत्य कर रहा था तब मेरे दोस्त राम प्रजापत पुत्र सत्यनारायण प्रजापत उम्र 19 साल जाति कुम्हार निवासी अमरनाथ छतरी के पास चमडाघर किशनगढ जिला अजमेर ने अपने फोन से उसका वीडियो बना लिया था उक्त वीडियो को हमने पार्षद अनिल राव को भेज दिया। कासिम अली ने तीन चार मर्तबा पहले भी गाय के बछडे के मुँह में अप्राकृतिक कृत्य किया था इस कारण से ही हमने आज कासिम अली द्वारा ऐसी घटना करने के कारण वीडियो बनाया था गाय हिन्दू धर्म में माता की तरह पूजनीय है कासिम अली द्वारा गाय के बछडे के मुँह में अप्राकृतिक कृत्य करके हिन्दू धर्म की धार्मिक भावना व आस्था को गहरी ठेस पहुंचाई है कासिम अली ने गाय के बछडे के साथ अप्राकृतिक कृत्य कर प्रकृति की व्यवस्था के विरूद्ध कार्य कर दो धर्मो के बीच वैमनस्य व घृणा फैलाकर धार्मिक भावना को आहत व लोक शांति भंग करने का कार्य किया है अतः निवेदन है कि कासिम अली के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करावे वगैराह रिपोर्ट पर मुकदमा 210/2024 धारा 153 (क), 295 (क), 377 भा.द. सं. व 9/11 राजस्थान गोवंशीय पशु (वध का प्रतिषेध और अस्थायी प्रव्रजन या निर्यात का विनिमय) अधिनियम 1995 में पंजीबद्ध कर अनुसंधान आरम्भ किया गया प्रकरण हाजा के सन्दर्भ में देवेन्द्र विश्नोई आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर दीपक शर्मा आर.पी.एस.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अजमेर एवं महिपाल चौधरी आर.पी.एस. वृताधिकारी वृत किशनगढ शहर द्वारा लोगो की धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाने वाले अपराधो पर अंकुश लगाने हेतू दिये गये निर्देश के कम में मन सुरेश कुमार सोनी पु.नि. थानाधिकारी के नेतृत्व मे टीम का गठन किया जाकर आरोपी कासिम अली को गिरफ्तार किया गया तरीका वारदात आरोपी कासिम अली द्वारा गाय के बछडे के साथ अप्राकृतिक कृत्य कर आम लोगो की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना पाया गया है गिरफ्तार मुल्जिमान कासिम अली उर्फ भीकू पुत्र शुकुर अली मिद जाति मिद मुसलमान उम्र 60 साल निवासी बडा ताजपुर पुलिस थाना चन्डीताला तहसील जोहनाई जिला हुबली पश्चिम बंगाल हाल जगदीश भाट का मकान मदीना मजिस्द के पीछे सराणा रोड चमडाघर किशनगढ पुलिस थाना गांधीनगर जिला अजमेर कार्रवाही टीम मे सुरेश कुमार सोनी पु.नि.थानाधिकारी रामसिंह उनि.जगदेव कुमार स.उ.नि.राजेन्द्र मोहन पुरी सुरेन्द्र पुलिस थाना गांधीनगर जिला अजमेर का सहयोग रहा


Share