preloader-logo
Close
February 16, 2025
दैनिक समाचार

देव शास्त्र गुरु के प्रति भक्ति से पुण्य अर्जित कर मनुष्य जीवन को सार्थक करें आचार्य श्री वर्धमान सागर जी

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेन्द्र लखारा बांसवाड़ा 5 से 7 जुलाई तक आचार्य 35 वा आचार्य पदारोहण बांसवाड़ा में प्रथमाचार्य चारित्र चक्रवर्ती आचार्य श्री शांतिसागर जी महाराज की मूल बालब्रह्मचारी पट्ट परंपरा के पंचम पट्टाधीश आचार्य श्री वर्धमान सागर जी बांसवाड़ा की खांदू कॉलोनी में 1008 श्री श्रेयांशनाथ जिनालय में संघ सहित विराजित है आज मुनि श्री पुण्यसागर जी का 18 साधु सहित गुरु चरण वंदना हेतु 17 वर्षों के बाद मिलन हुआ इस धर्म के अवसर को देखने के लिए बांसवाड़ा राजस्थान के अनेक नगर मध्य प्रदेश असम कोलकाता महाराष्ट्र गुजरात आदि विभिन्न नगरों से हजारों भक्त उपस्थित थे इस कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध भामाशाह आर के मार्बल ग्रुप के अशोक जी पाटनी सुरेश जी पाटनी कटारिया ग्रुप अहमदाबाद के सौभाग्य मल जी कटारिया राकेश सेठी कोलकाता दिनेश जी खोड़निया सागवाड़ा सहित हजारों भक्त इस अवसर पर उपस्थित थे दिन की शुरुआत 1008 श्री श्रेयांश नाथ भगवान के अभिषेक बाद श्री जी की शांतिधारा का सौभाग्य आर के मार्बल ग्रुप के अशोक जी सुरेश जी पाटनी परिवार किशनगढ़ को प्राप्त हुआ अन्य पुण्यार्जक परिवारों द्वारा भी शांतिधारा की गई इसके बाद सिंटेक्स गेट पर संघ के सभी 28 साधु आचार्य श्री अजीत सागर जी के शिष्य मुनि श्री पुण्य सागर जी महाराज की अगवानी हेतु उपस्थित हुए इस अवसर पर सुबह से ही भक्तों का ताता स्वागत और आगवानी करने के लिए लगा था मुनि हितेंद्र सागर जी सहित सभी साधुओं ने मुनि पुण्यसागर जी की अगवानी की शोभायात्रा का समापन श्री श्रेयांसनाथ जिनालय में हुआ जहां पर विराजित आचार्य श्री वर्धमान सागर जी की चरणवंदना चरणाभिषेक पंचामृत द्रव्यों से की इस के पश्चात संघ के सभी साधुओं ने आचार्य श्री की वन्दना की आचार्य श्री शांति सागर जी महाराज के चित्र का अनावरण आर के मार्बल ग्रुप के अशोक पाटनी सुरेश पाटनी सुशीला तारिका पाटनी एवं परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया उनके साथ में बाहर से पधारे अतिथि सौभाग्यमल कटारिया अहमदाबाद राकेश सेठी कोलकाता सहित सुरेश खोड़निया सागवाड़ा सुरेश सबलावत वीणा दीदी गज्जू भैया तथा आचार्य श्री के गृहस्थ अवस्था के भतीजे पारस पंचोलिया अखिलेश जैन इंदौर ने किया आचार्य श्री के चरण प्रक्षालन आरके मार्बल परिवार द्वारा किया गया जिनवाणी भेंट करने का सौभाग्य सौभाग्य मलजी कटारिया अहमदाबाद को प्राप्त हुआ आचार्य श्री वर्धमान सागर जी ने प्रवचन में श्रीमद् जैन धर्म की व्याख्या करते हुए आचार्य श्री ने बताया कि हमारा धर्म लक्ष्य लक्ष्मी वान है हमारा आशय भौतिक लक्ष्मी से नहीं होकर केवल ज्ञान मोक्ष रूपी लक्ष्मी से है जो विनाश को प्राप्त नहीं होती प्रथमाचार्य आचार्य शांति सागर जी की कृपा हुई कि उन्होंने लुप्त होते मुनि धर्म को संबल अपनी क्रियायो से दिया उन्होंने अपने जीवन को प्रयोगशाला बनाया चारित्र के सभी अंगों का पालन किया आज जो स्वतंत्र मुनियों का बिहार हो रहा है यह आचार्य शांति सागर जी की देन है समाज सेठ अमृतलाल अनुसार आचार्य श्री ने बताया कि आप लौकिक लोगों को परिवार के रिश्तेदारों से मिलने पर खुशी होती है हम साधुओं को भी साधुओं से मिलने में प्रसन्नता होती है। आचार्य अजीत सागर जी के शिष्य मुनि पुण्य सागर जी अपने संघ सहित 17 वर्षों के बाद हमारे दर्शन चरण वंदना हेतु पधारे हैं आप संघ परंपरा के शिष्य मुनि है जब संघ के साधु मिलते हैं तब हृदय में प्रसन्नता होती है और मुनि श्री पुण्य सागर जी संघ की वृद्धि करके आए हैं स्वयं के साथ शिष्यों को भी दर्शन कराए हैं आचार्य अजीत सागर जी ने हमें आचार्य पद का भार सोपा हर परिवार का मुखिया चाहता है कि परिवार से दूर सदस्य वापस परिवार में रहे ऐसे ही संघ नायक भी चाहते हैं कि उनकी परंपरा की उनके साधु साथ में रहे अभी आचार्य शांति सागर जी महाराज का आचार्य शताब्दी महोत्सव की शुरुआत अक्टूबर 2024 से अक्टूबर 2025 तक चलेगी इस विशाल संघ सानिध्य में प्रभावना पूर्वक मनाने की हमारी भावना है आज के शुभ अवसर पर यही आशीर्वाद हम देना चाहते हैं कि आप सभी देव शास्त्र गुरु के प्रति भक्ति और श्रद्धा रखकर पुण्य का अर्जन करें पुण्य अर्जन करने से मनुष्य जीवन सार्थकता को प्राप्त होगा राजेश पंचोलिया इंदौर अक्षय डांगरा अनुसार आपके पूर्व मुनि श्री पुण्य सागर जी ने गुरु वर्धमान सागर जी के प्रति अपनी भावांजलि में बताया कि हमारे दीक्षा गुरु आचार्य श्री अजीत सागर जी का सानिध्य हमें केवल 3 वर्ष मिला किंतु हमारे दीर्घकालीन संयम दीक्षा अवधि में हमें आचार्य वर्धमान सागर जी का सहारा मिला आज उनके आशीर्वाद से हम चारित्र मार्ग है आचार्य श्री के हम प्रतिदिन परोक्ष गुरु वंदना करते थे अब हमें साक्षात में गुरु वंदना करने का अवसर मिला आचार्य श्री वर्धमान सागर जी में अनुपम वात्सल्य है करुणा है प्रेम है ज्ञान है हमें उनका मार्गदर्शन हमेशा मिलता है गुरु की कृपा से अंधेरे में भी टकराने का डर नहीं लगता है गुरु की कृपा से हमारी गाड़ी निरंतर चल रही है पंडित हसमुख जी शास्त्री ने कहा कि गुरु का गुणानुवाद सुमेरु पर्वत के समान पत्ते रुपी कागज पर हो सारे विश्व के समुद्र की स्याही बना ली जाए और विश्व के वृक्षों की टहनी रूपी कलम से गुरु का गुणानुवाद नहीं कर सकते हैं आचार्य श्री शांति सागर जी एवम आचार्य श्री वर्धमान सागर जी की पूजन थांदला धरियावद पारसोला बांसवाड़ा सहित अन्य नगर की समाज ने की पूजन आर्यिका श्री महायश मति माताजी और वीणा दीदी ने कराई पंचम पट्टाधीश आचार्य श्री वर्धमान सागर जी का 35 वा आचार्य पदारोहण बांसवाड़ा की बाहुबली कालोनी में 3 दिवसीय कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया कमल सारगिया ने बताया कि आगामी जुलाई माह की 5 से 7 जुलाई आषाढ़ शुक्ल 2 दूज को 35 वा आचार्य पदारोहण विभिन्न कार्यक्रमो के साथ मनाया जावेंगा वैसे अंग्रेजी दिनांक अनुसार 24 जून 1990 आषाढ़ सुदी 2 को आचार्य पद मिला खांदू कालोनी समाज द्वारा 24 जून को विशेष गुणानुवाद सभा रखी गई हैं जिसमे श्रावको के साथ साधुगण भी भावांजलि अर्पित करेंगे


Share