preloader-logo
Close
June 14, 2025
दैनिक समाचार

निर्मल पंडित बने विप्र सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर बाह्मण समाज के प्रगतिशील सगंठन विप्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा की अनुशंसा पर प्रदेश महामंत्री गोविंद दीक्षित ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर उदयपुर से एडवोकेट निर्मल पंडित को मनोनीत किया गया है एडवोकेट निर्मल कुमार पंडित कई सामाजिक संगठनों में उच्च पद पर कार्यरत हैं इसके साथ ही इनकी समाज सेवा एवम ब्राह्मण समाज में निरंतर किए गए इनके विकास कार्यों को देखते हुए संघठन ने इन्हे जिम्मेदारी सौंपी है निर्मल कुमार पंडित ने कहा की मैं संगठन की उन्नति एवम प्रगति तथा विप्र समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा उन्होंने संगठन के अग्रिम पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया


Share