डिग्गी रोड पर मोबाईल व पर्स लूट की वारदात का खुलासा राहगीर मोटरसाईकिल सवार महिलाओ पर झपटा मारकर छीनते थे पर्स
राजस्थान धड़कन न्यूज़ चंद्रभान सक्सेना जयपुर पुलिस उपायुक्त दक्षिण आयुक्तालय जयपुर दिगत आनन्द आईपीएस ने बताया कि जिला जयपुर दक्षिण इलाके में नकबजनी चोरी लूटनडकेती मोबाईल व पर्स छीनने की वारदात व शराब पीकर वाहन चलाने वालो के खिलाफ सर्च अभियान करने हेतु जिला जयपुर दक्षिण के थानाधिकारीयों को निर्देशित किया गया था सिलसिलेवार चोरी/नकबजनी की वारदातों की रोकथाम तथा अपराधियों के विरुद्ध त्वरित व कठोर कार्यवाही करने के लिए पारस जैन अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण के सुपरविजन एवं संजय शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त वृत्त मानसरोवर के निकट सुपरविजन में मदन लाल कड़वासरा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मुहाना जयपुर दक्षिण के नेतृत्व में थाना मुहाना के चुनिन्दा पुलिस कर्मियों की टीम का गठन किया गया घटना विवरण:- 02.01.23 को परिवादी दर्ज करवाया की में श्री भवानीसिंह चौहान पुत्र शम्भुसिंह चौहान डिग्गी रोड का रहने वाला हु कि मैं 13/04/2024 को रात्रि को करीब 9.48 बजे मानसरोवर से मेरी पत्नि स्नेहलता के साथ मेरी बाईक RJ14-DD-2594 पर दो बच्चों के साथ बालावाला अपने घर जा रहा था तभी रास्ते बर्फ फैक्ट्री के यहां पीछे से एक बाईक पर सवार दो लडके आये और मेरी पत्नि के कंधों पर लटकाया हुआ पर्स छीनकर भाग गये इनके झपटटा मारने से मैं तथा मेरी पत्नि व बच्चे सडक पर गिर गए जिससे मेरे बच्चों में से एक छोटा बच्चा धुर्वित सिंह चौहान तथा मेरी पत्नि स्नेह के सिर पर तथा शरीर पर चोटें आयी मैंने खडे होकर पत्नि व बच्चों को वही छोडकर उन अज्ञात व्यक्तियों का पिछा किया वह बार बार पिछे मोडकर देख रहे थे। फिर वह व्यक्ति फर्स फेंककर भाग गये मैंने उनको थोडा देखा हैं। मैं उनको पहचान सकता हूं इस घटना से मेरे पुरे परिवार कि जान जा सकती थी उसके बाद मैंने वहां जाकर पत्नि व बच्चों को लेकर विकास हास्पीटल सायपुरा लेकर गया तथा बच्चे व पत्नि का ईलाज करवाया तथा मैंने पुलिस सहायता हेतु 100 नंबर पर कॉल किया अज्ञात लुटेरों द्वारा लुटे पर्स में 1500 रू मेरी पत्नि के कानों कि सोने कि बाली नही मिली तथा अन्य सामान मिल गया अब मेरी पत्नि कि तबीयत सही होने पर रिर्पाट लेकर थाना आया हूं उचित कार्यवाही करें आदि रिपोर्ट पर पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया महत्वपूर्ण तथ्य आरोपी सुनसान क्षेत्र में रैकी करते हुये टारगेट तय करते है आरोपीगण एरैकी के अनुसार बाईक से महिला का पीछा करते पीछा करते हुये मौका पाकर मोबाईल व पर्स लूट की वारदात को अंजाम दिया आरोपीगण लूट के सामान को स्थानिय बाजार में कम दाम पर बैच देते है आरोपीगण नशा करने के आदी है नशा की आदत की पूर्ति एवं महंगे शौक पूरा करने के लिये मोबाईल व पर्स लूट की वारदात को अंजाम देते आरोपीगण वारदात के बाद मुख्य रास्तों को छोडकर गलीयों से होते हुये अपने ठिकानों पर प्रयुक्त वाहन को छोडकर अन्य ऑटोरिक्शा।ई-रिक्शा आदि से निकल कर अपनी उपस्थिती छिपा लेते है गठित टीम द्वारा किये गये प्रयास एवं वारदात- मुहाना क्षेत्र में रात्री में चोरी / नकबजनी मोबाईल व पर्स छीनने की वारदात लगातार हो रही थी थाना मुहाना क्षेत्र में सादा वस्त्रों में निगरानी रखी गयी तथा मुखबिरों से संपर्क किया गया 500 से अधिक कैमरों की सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये गठित टीम द्वारा दिन-रात अथक प्रयास कर प्राप्त सूचना को संकलित कर तकनीक रूप से विकसित कर लूटेरो को डिटेन किया घटना का विश्लेक्षण कर टीम दवारा मुखबीरो के परिचितो की महिलाओ दवारा बाईक पर पर्स लटाकर रेकी कर आरोपीगण को टीम के दवारा डिटेन किया गया आरोपीगणो का पीछा करते समय मोटरसाइकिल गिरने से दोनो आरोपीयो की टांग टूट गयी दोनो आरोपीगण मोके पर ही घायल हो गये थे जिनको उटाकर अस्पताल में इलाज करवाया आरोपी अदित व सोनू टांक रात्री के समय बाईक चलानें के बहाने सुनसान इलाका डिग्गी रॉड बान्यावाली बालावाला टीलावाला रिंग रोड के आसपास पर रैकी करते थे तथा शादी समारोह के समय शादी में आने जाने वाली महिलाओ का पीछा कर वारदात को अंजाम देते थे सुनसान इलाको में जैसे बालावाला बान्यावाली टीलावाला रिंग रोड पर रात्री के समय में पीछे बाईक पर बैटकर जाने वाली महिलाओ का निशाना बनाकर मोबाईल व पर्स छीनने की वारदातों को अंजाम देते थे आरोपीगण पिछले चार माह से मोबाईल व पर्स छीनने की वारदातो को अंजाम दे रहे है आरोपी से लूट किये नकदी व मोबाईल बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है आरोपीयो से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ जारी है अन्य वारदातों खुलने की संभावना है आरोपी आदतन अपराधी है आरोपीगण अदित व सोनू टांक जो की अलग-अलग जगह अपनी झुग्गी झौपडीया को जगह चेंज कर वारदात का अजाम देते है खाली जगह पर झुग्गी झौपडी लगाकर दवा वैचने का काम करते है ताकि किसी को कोई शक नही विशेष भूमिकाः-आरोपीगण को डिटेन करने करने में प्रेमचन्द सहउपनिरीक्षक एवं कान सिहं हेड कांस्टेबल दयाराम राजेश कांस्टेबल मुहाना थाना पुलिस का विशेष योगदान रहा