preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

बाइक की डिक्की से चोरो ने उड़ाए दो लाख रुपए, रिटायर्ड कर्मचारी ने बैंक से लिया था केसीसी पर लोन

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ शहर में मंगलवार को अज्ञात बदमाशों ने भारतीय स्टेट बैंक से रुपए निकलवा कर घर लौट रहे किसान की बाइक की डिक्की से दो लाख रुपए पार कर लिए सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर घटना का पता लगाने का प्रयास कर रही है यह घटना चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद से सेवानिवृत्त सांपला गेट निवासी किशनलाल भील के साथ हुई किशनलाल ने भारतीय स्टेट बैंक में अपने खाते से दो लाख 12 हजार रुपए निकलवाए और दो लाख रुपए हैंड बैग में रखकर मोटर साइकिल की डिक्की में रख दिए बाकी 12 हजार रुपए पैंट की जेब में रख लिए पीड़ित ने बैंक से लिया था केसीसी लोन बताया जाता है कि किशनलाल ने खेतों में फसल बोने को लेकर खाद, बीज व अन्य काम के लिए कृषि क्रेडिट कार्ड से 2 लाख 5 हजार 200 रुपए का बैंक से लोन लिया था किशनलाल ने थोड़ी देर बाद घर पहुंच कर बाइक की डिक्की संभाली तो रुपए गायब मिले रूपए गायब होने का पता चलते ही किशनलाल के पैरों तले जमीन खिसक गई उसने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन रुपए का कहीं पता नहीं चला संभवावना जताई जा रही है कि उचक्कों ने रेकी के बाद घटना को अंजाम दिया है


Share