preloader-logo
Close
July 1, 2025
दैनिक समाचार

इनर व्हील दिवास ने पचास डॉक्टरों और पांच सीए का सम्मान कर मनाया डॉक्टर्स डे

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ नारायण सेन उदयपुर डॉक्टर्स डे पर शहर के इनर व्हील क्लब ऑफ उदयपुर दिवास ने अंबा माता स्थित मदन मोहन मालवीय आयुर्वेदिक अस्पताल में 50 डॉक्टर और 5 सीए का सम्मान किया अध्यक्ष नयना जैन ने बताया कि यह हमारे स्वास्थ्य सेवा नायकों के अविश्वसनीय समर्पण का सम्मान करने का दिन है सभी को सर्टिफिकेट और उपरणा पहनाकर सम्मान किया क्लब की संस्थापक अध्यक्ष रेखा भानावत और प्रिंसिपल महेश दीक्षित ने सभी को संबोधित किया इस अवसर पर सचिव आशा श्रीमाली उपाध्यक्ष समीक्षा सोनिका सिंघवी ललिता बापना स्नेहा सिसौदिया मीना बोकाडिया ममता रांका वंदना बाबेल विनीता पामेचा सुलेखा मोगरा इंद्रा चोरड़िया ममता छाजेड़ सारिका मोदीसुनीता बोकड़िया पायल जैन जयश्री जैन उपस्थित रहे


Share