दैनिक समाचार
इनर व्हील दिवास ने पचास डॉक्टरों और पांच सीए का सम्मान कर मनाया डॉक्टर्स डे
राजस्थान धड़कन न्यूज़ नारायण सेन उदयपुर डॉक्टर्स डे पर शहर के इनर व्हील क्लब ऑफ उदयपुर दिवास ने अंबा माता स्थित मदन मोहन मालवीय आयुर्वेदिक अस्पताल में 50 डॉक्टर और 5 सीए का सम्मान किया अध्यक्ष नयना जैन ने बताया कि यह हमारे स्वास्थ्य सेवा नायकों के अविश्वसनीय समर्पण का सम्मान करने का दिन है सभी को सर्टिफिकेट और उपरणा पहनाकर सम्मान किया क्लब की संस्थापक अध्यक्ष रेखा भानावत और प्रिंसिपल महेश दीक्षित ने सभी को संबोधित किया इस अवसर पर सचिव आशा श्रीमाली उपाध्यक्ष समीक्षा सोनिका सिंघवी ललिता बापना स्नेहा सिसौदिया मीना बोकाडिया ममता रांका वंदना बाबेल विनीता पामेचा सुलेखा मोगरा इंद्रा चोरड़िया ममता छाजेड़ सारिका मोदीसुनीता बोकड़िया पायल जैन जयश्री जैन उपस्थित रहे