सलूंबर से बड़ी खबर फर्जी दुल्हन बनाकर रूपये ऐठने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर 30 अप्रैल 2024 को प्रार्थी भावेश पिता लक्ष्मीलाल जैन उम्र 30 वर्ष निवासी ईडाणा पुलिस थाना गींगला जिला सलुम्बर द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डाक प्राप्त हुए जिसमे बताया की 03 फरवरी को दिन मे लगभग 1.00 बजे गोपालसिंह राजपुत निवासी वल्लभ पुलिस थाना कुराबड मेरे घर पर आया और कहा कि में शादी करवाने का काम करता हु और मेने जैन समाज के कई लडको की शादीया करवाई है जिस पर मुझ प्रार्थी ने पता किया तो पता लगा कि गोपालसिंह ने अन्य लडको की शादीया करवाई थी जिस पर दिनाक 05 फरवरी 2024 को गोपालसिंह राजपुत पुन मेरे घर आया और मुझ प्रार्थी की शादी करवाने की बात कही और शादी करवाने के लिये मुझ प्रार्थी से 6,25,000 रुपये मागे और कहा कि ये रुपये लडकी के परिवार वालो के खर्चे के लिये ले रहा हु जिस पर मैं प्रार्थी व मेरा भाई अनिल जैन व गौपालसिह राजपुत तीनो सलुम्बर आये और 100 रुपये के स्टाम्प पर लिखतम कर मुझ प्रार्थी ने गोपालसिंह राजपुत को 6,25,000 रुपये नकद अदा कर दिये तथा उसी दिन गोपालसिंह ने पुजा पुत्री आशा सिंह निवासी लौहबंद पोस्ट आरंगपानी पुलिस थाना म्योरपुर सोनभद्र उत्तरप्रदेश के साथ मेरा विवाह करवाया तथा 100 रुपये के स्टाम्प पर विवाह घोषणा पत्र निष्पादित कर पब्लिक नोटेरी से प्रमाणित करवाया तथा विवाह करवाया के बाद गोपालसिंह ने मुझ प्रार्थी से 1,00,000 रुपये और लिये एवं शादी का खर्चा अलग से और लिया इस प्रकार गोपालसिंह ने मुझ प्रार्थी से कुल 10,50,000 रुपये ले लिये तथा शादी के 6 दिन बाद दिनाक 11.02.2024 को शाम को करीब 8.30 बजे के लगभग गोपालसिंह पिता माधुसिंह मेरे घर पर आया और मुझ प्रार्थी की अनुपस्थिति में मेरे घर से मेरी पत्नी पुजा को लेकर चला गया फिर मैं घर आया तो पता चला कि गोपालसिंह मेरी पत्नी पुजा को लेकर चला गया जिस पर मुझ प्रार्थी ने गोपालसिंह को फोन पर पुछा तो उसने कहा कि पुजा के भाई है जो उसे लेकर गये है जो 7. या 8 दिन में वापस आ जायेगी करीब 8 दिन बाद मुझ प्रार्थी ने पुन फोन किया तो टालमटोली करता रहा और मेरी पत्नी पुजा वापस नहीं आई है इस तरह गोपालसिंह व अन्य ने मिलकर मुझ प्रार्थी के धोखाधड़ी कर मुझसे 10,50,000 रूपये हडप लिये है और अब मेरी पत्नी को भी नहीं भेज रहे है तथा अभियुक्तगणों द्वारा फर्जी दुल्हन तैयार कर मेरे साथ धोखाधड़ी कर मेरी नकली शादी करवाकर मुझ प्रार्थी से रूपये हडप लिये उक्त अभियुक्त हमारे एरिये में जो भी कुंवारा लडका होता है उससे सम्पर्क कर उसकी नकली शादी करवा रूपये ऐंठने का काम करते है उक्त घटना की सूचना 24. अप्रैल .2024 को पुलिस थाना गींगला को दी जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने से अभियुक्त के हौसले बुलन्द है और मुझे फोन पर धमकी दे रहे है कि तु कुछ नही कर सकता हैए तेरी पत्नी की दूसरी जगह पैसे लेकर शादी करवा दी है रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 60/2024 धारा 420,406 भादस में पंजिबद्ध कर जांच शुरू की गई थाना स्तर पर टीम गठीत की जाकर अरशद अली जिला पुलिस अधीक्षक सलुम्बर के निर्देशानुसार अशोक बुटोलिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सलुम्बर एंव हितेश मेहता वृत्तााधिकारी सलुम्बर के सुपरविजन में थानाधिकारी पुनमचन्द मय टीम ने दिनांक 28 जून को प्रकरण संख्या 60/2024 घारा 420,406 भादस में अभियुक्त गोपालसिंह पिता माधुसिंह राजपुत उम्र 32 वर्ष निवासी वल्लभ पुलिस थाना कुराबड जिला उदयपुर को गिरफतार किया गया अभियुक्त के कब्जे से कुल 9,540/-रूपये बरामद किये गये अभियुक्त गोपालसिंह पिता माधुसिंह राजपुत उम्र 32 वर्ष निवासी वल्लभ पुलिस थाना कुराबड जिला उदयपुर के विरूद्ध जुर्म प्रमाणित होने से बाद अनुसंधान आरोपी को 02. जुलाई 2024 को इमरोजा न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी शेष है पुलिस टीम 1. पुनमचन्द उनि थानाधिकारी थाना गींगला 2. जीवतराम सउनि पुलिस थाना गींगला 3. हनुमानराम कानि. 4. शैलेन्द्र कुमार कानि 5. पुष्पेन्द्र कुमार कानि. चालक 6. ईश्वरसिंह हैडकानि साईबर सेल उदयपुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा