वरिष्ठ नागरिकों के लिये रोडवेज बसों में रियायती यात्रा के लिए जिले की पंचायत समितियों में कैंप 15 जूलाई से
राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेन्द्र लखारा सलूम्बर जिले में वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजन के लिये रोडवेज बसों में रियायती यात्रा सुविधा हेतु 15 जूलाई से जिले की पंचायत समितियों में कैंप का आयोजन किया जा रहा है राजस्थान रोडवेज व सलूम्बर जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में उक्त शिविर का आयोजन किया जाएगा जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने आदेश जारी करके बताया कि राज्य सरकार द्वारा 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजन को रोडवेज बसों में यात्रा के लिए किराये मे रियायत दी जाएगी और वरिष्ठ नागरिको एवं दिव्यांगजन के लिये रोडवेज बसों में रियायती यात्रा कार्ड बनाने के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमे अधिक से अधिक संख्या में भाग लें कर रियायती यात्रा कार्ड अवश्य बनाए
*यह दस्तावेज लाना होगा वरिष्ठजन को*
आधार कार्ड जनाधा वोटर आईडी पासपोर्ट साईज फोटो बिजली का बिल इत्यादि
*दिव्यांगजन के लिए आवश्यक दस्तावेज*
आधार कार्ड मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी सर्टिफिकेट शपथ पत्र आयकर दाता नही है एवं आवेदक किसी सरकारी व अर्धसरकारी संस्थान में कार्यरत नही है पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि
*पंचायत समिति का नाम और कैम्प का स्थान*
पंचायत समिति लसाडिया –15 जूलाई
पंचायत समिति सेमारी – 16 जूलाई
पंचायत समिति सराडा – 18 जूलाई
पंचायत समिति झल्लारा – 23 जूलाई
पंचायत समिति सलूंबर – 24 जूलाई
पंचायत समिति जयसमंद – 25 जूलाई
कैम्प का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा