वैष्णव समाज की शमशान भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर सौंपा ज्ञापन
राजस्थान धड़कन न्यूज़ चैनल आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ निकटवर्ती ग्राम जतीपुरा में वैष्णव समाज के शमशान भूमि को सीमा ज्ञान व अतिक्रमण करने को लेकर आज उपखंड कार्यालय पर समाज के लोगों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा वहीं वैष्णव समाज के लोगों ने बताया कि सार्वजनिक प्रयोजनार्थ शमशान भूमि है जो वैष्णव समाज की खसरा संख्या 42 कुल रकबा 0.0800 हेक्टर गैर मुमकिन शमशान भूमि है जो वैष्णव समाज के लिए आरक्षित की गई है और उक्त भूमि आवंटित होने के बाद समाज के लोगों को कब्जा सुपुर्द नहीं किया गया वहीं आरजी का सीमाज्ञान भी नहीं किया गया वह समाज के लोगों ने बार-बार तहसीलदार व पटवारी को अवगत कराया गया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं है जिसको लेकर आज हम गांव जतीपुरा वैष्णव समाज के लोगों ने मिलकर उपखंड अधिकारों को ज्ञापन सौंपा जिसमें जल्द शमशान भूमि का सीमा ज्ञान करवाकर वैष्णव समाज के लोगों को सुपुर्द की जाए इस दौरान भगवान वैष्णव गोपाल वैष्णव राधे श्याम रामप्रसाद ओमप्रकाश जयप्रकाश घनश्याम, नारायण लक्ष्मण सत्यनारायण शिवप्रसाद वैष्णव सहित मौजूद
रहे