अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान, बिजली विभाग नहीं दे रहा ध्यान
*अघोषित बिजली कटौती के बारे में स्थानीय विधायक और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर को फोन कर जानकारी लेनी चाही पर फोन नहीं उठाया गया*
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी और आसपास क्षेत्र के अधिकतर गांव में बिजली विभाग द्वारा अघोषित बिजली के कटौती से लोग परेशान हो गए हैं वर्तमान समय आधी बरसात व आधी गर्मी वाला दिन होने के कारण से उमस व गर्मी से लोग हाल बेहाल है वहीं खेती किसानी मे बहुत से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वर्तमान समय खेती किसानी का है और मानसून सक्रियता के साथ प्रदेश में पहुंच चूका है जिससे बारिश की शुरुआत हो गई है इससे खेती किसानी मे काफी तेजी आई है किसान भाइयों द्वारा खरीफ फसलों के तैयार मे लग गए हैं थरहा व लाइचोपी की तैयारी की जा रही है साथ ही फसल की रोपाई के लिए खेतो को ट्रैक्टर के माध्यम से जुताई शुरू कर दी गई है लेकिन अघोषित बिजली के काटे जाने से खेतो मे पानी नहीं दे पा रहा विभाग द्वारा रात और दिन अघोषित बिजली कटौती की जा रही है जो कि किसानों के लिए सरदर्द बन गया है वही दिन में कई बार बिजली गुल कर दिया जाता है मौसम में उमस व बेचौनी से लोग परेशान, बिजली कटौती से कुलर, पंखे बंद भी का समय आधी बरसात व आधी गर्मी भरा चल रहा है जिससे कि उमस बहुत ज्यादा बढ़ गया है, लोगों मे मौसम के असर के साथ गर्मी में बेचैनी नजर आ रही है, परंतु शरीर को आराम देने वाले कुलर, पंखा बंद पड़ गए हैं लोगो को बहुत सारे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मानसून आते ही खेती किसानी मे तेजी आ गई है जून जुलाई लगते ही बरसात के दिन शुरू हो जाते हैं जिससे की खेती किसानी की शुरू हो जाती है अंचल के अनेक गांव में रोपाई की तैयारियां शुरू हो गई है जिससे लोग खेतो के ओर रूख कर रहे हैं, लेकिन अघोषित बिजली कटौती से किसानों को परेशानी हो रही है खेतो मे पानी की सप्लाई नहीं हो पा रहा, किसानों ने शासन प्रशासन से मांग रखी है कि बिजली कटौती बंद किया जाये व बिजली की सप्लाई निरंतर जारी रखें
*कटौती लगातार जारी खेतों मे नहीं पहुंच रहा पानी*
खरीफ फसलों की तैयारियों जोरो पर है अब किसानों को धान के फसल के लिए पर्याप्त पानी चाहिए किसानों द्वारा नर्सरी की तैयारी की जा रही है, उसके साथ ही खेतों की मताई, जुताई शुरू हो गई है परंतु रात दिन बिजली कटौती आम लोगों के साथ किसानों को दिक्कतें आ रही है
*सहायक अभियंता सहायक विष्णु दत्त लोधा*
ने बताया अभी मैं बाहर हूं लाइट कटौती जल्दी दुरुस्त की जाएगी कुछ जगह फाल्ट की समस्या आ रही है जो दूर की जाएगी