preloader-logo
Close
February 16, 2025
Uncategorized

सुकेत पुलिस ने फायरिंग करने वाले बदमाशों का निकाला जुलूस

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी ग्रामीण के सुकेत बस स्टैंड के समीप फायरिंग कर एक युवक को घायल करने की वारदात को अंजाम देने के मामले में गिरफ्तार दो बदमाशो का आज सड़को पर पैदल ही जुलूस निकाला गया आरोपी विनोद योगी और तौकीर गर्मी में सड़कों पर नंगे पैर पैदल घुमाया गया आमजन में बदमाशों के प्रति डर पैदा नहीं हो इसके लिए आरोपियों का जुलूस निकाला गया कल पुलिस ने नयागांव व सुकेत के निवासी आरोपी विनोद योगी और तौकीर को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया था पुलिस ने रानपुर के जंगलों से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी पुराने विवाद के चलते ही बदमाशों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था पांच दिन पहले सुकेत बस स्टैंड के समीप बाइक सवार बदमाशों ने एक राह चलते युवक पर फायरिंग कर दी थी वारदात में युवक यासिर के पैर में गोली लगी है।फ़िलहाल सुकेत थाना पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है


Share