सुकेत पुलिस ने फायरिंग करने वाले बदमाशों का निकाला जुलूस
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी ग्रामीण के सुकेत बस स्टैंड के समीप फायरिंग कर एक युवक को घायल करने की वारदात को अंजाम देने के मामले में गिरफ्तार दो बदमाशो का आज सड़को पर पैदल ही जुलूस निकाला गया आरोपी विनोद योगी और तौकीर गर्मी में सड़कों पर नंगे पैर पैदल घुमाया गया आमजन में बदमाशों के प्रति डर पैदा नहीं हो इसके लिए आरोपियों का जुलूस निकाला गया कल पुलिस ने नयागांव व सुकेत के निवासी आरोपी विनोद योगी और तौकीर को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया था पुलिस ने रानपुर के जंगलों से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी पुराने विवाद के चलते ही बदमाशों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था पांच दिन पहले सुकेत बस स्टैंड के समीप बाइक सवार बदमाशों ने एक राह चलते युवक पर फायरिंग कर दी थी वारदात में युवक यासिर के पैर में गोली लगी है।फ़िलहाल सुकेत थाना पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है