एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रकरण में नागौर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही एम.डी सप्लायर गजेन्द्रसिंह गिरफ्तार
राजस्थान धड़कन न्यूज़ कमल साहू नागौर नारायण टोगस (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के द्वारा अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम में प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों की पालना में एवं सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर तथा पिन्टु कुमार वृताधिकारी मेडताशहर के निकटतम सुपरविजन में उर्जाराम उ.नि. थानाधिकारी मेडतारोड मय टीम द्वारा प्रकरण 158/2024 धारा 8/22,29 एनडीपीएस थाना मेडतासिटी मुलजिम पप्पूराम व कालुराम को अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए सप्लाई करने वाला गजेन्द्रसिंह को 09.07.2024 को कुचेरा से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया घटना 14.05.2024 को राजवीरसिंह निपु थानाधिकारी मेडतासिटी मय डीएसटी टीम द्वारा दौराने मुखबीर की सुचना पर पप्पुराम पुत्र भवरुराम जाति गुर्जर निवासी लिलिया व कालुराम पुत्र हनुमानराम जाति जाट निवासी लिलिया थाना मेडतासिटी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए कुल वजन 9 ग्राम जप्त की गई थी जिस पर प्रकरण सं. 158/2024,14.05.2024 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना मेडतासिटी में दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान उर्जाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मेडतारोड के जिम्मे किया गया दौराने अनुसंधान मुलजिम पप्पुराम व कालूराम को माल सप्लाई करने वाला गजेन्द्रसिंह को गिरफ्तार किया गया टीम मे उर्जाराम उ.नि. थानाधिकारी राजुराम सत्यनारायण पेमाराम सत्यनारायण चौथाराम उक्त कार्यवाही में आसूचना चौथाराम पुलिस थाना मेडतारोड का विशेष योगदान रहा है