दैनिक समाचार
सुरजपोल पर महिला को बहलाकर लुटे गहने
राजस्थान धड़कन न्यूज दिनेश ओदीच्य उदयपुर में दिन दहाडे महिला के दो अज्ञात लड़कों ने गहने लूट लिए महिला ने बताया कि वह उदियापोल बस स्टेंड से होते हुए तोरण बावड़ी जा रही थी फिर रास्ते में दो अज्ञात लड़कों ने उससे बात की और महिला को बहला फुसला कर उसके गहने उतरवा लिए और उससे कहा कि हमें पैसे की जरुरत है और थोड़े पैसै दे दो महिला ने पैसे नहीं होने कि बात कही तो लड़को ने महिला से गहने उतरवा लिए और महिला को कुछ पता भी नहीं चला लडके गहने लेकर फरार हो गए सुचना आने तक सुरजपोल पुलिस ने प्रथम रिपोर्ट दर्ज कर ली है व फुटेज के अनुसार लड़कों का पता लगाया जा रहा है