सलूंबर : मन्दिरो मे चोरी का आदतन अपराधी गिरफ्तार
- राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर अरशद अली जिला पुलिस अधीक्षक सलुम्बर के द्वारा जिले में सम्पति सम्बन्धित अपराधो को रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान की पालना में अशोक बुटोलीया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सलुम्बर के सुपरविजन व हितेश मेहता वृताधिकारी वृत सलुम्बर निर्देशन में थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह वाघेला थाना झल्लारा मय टीम द्वारा प्रकरण में वांछित अभियुक्त वाला उर्फ वालिया पिता खुमा मीणा उम्र 40 वर्ष निवासी केवदा थाना सलुम्बर की तलाश की जा रही थी की रात्री मे मुखबीर से सुचना मिली की वांछित अपराधी वाला उर्फ वालीया पिता खुमा मीणा निवासी केवदा पुलिस थाना सलुम्बर जो थाना झल्लारा के सुन्डीयावाडा गाँव के आस पास काफी देर से गुम रहा है और किसी का इतंजार कर रहा है अगर त्वरित गति से पहुंचा जाये तो वाला मीणा मिल सकता है जिस पर थानाधिकारी मय जाप्ता सुडिण्यावाडा पहुंचे जहा सुडियावाडा से धारोद तरफ जाने वाले रोड के किनारे एक हष्ठ पुष्ठ नोजवान वाहन की हैड लाईट की रोशनी मे खडा दिखाई दिया जिसे थाने के हेड कानि सुरेन्द्र कुमार कानि गुलशन द्वारा अभियुक्त वाला उर्फ वालीया पिता खुमा मीणा निवासी केवदा पुलिस थाना सलुम्बर होना बताने से वाहन को रोक जाप्ता वाहन से उतरे जितने मे अभियुक्त वाला भागने लगा जिस पर टीम द्वारा अभियुक्त को नाम से पुकारते हुए रुकने बाबत हिदायत की लेकिन अभियुक्त अंधेरे मे गिरता पडता धारोद कि तरफ वाले रोड पर भागने लगा और अंधेरे मे पुलिये के किसी गड्ढे में गिरने की आवाज आई जिस पर टीम द्वारा सरकारी टॉर्च व मोबाईल टॉर्च के माध्यम से पीछा कर उक्त गड्ढे के चारो तरफ घेरा देकर मोबाईल से विडीयो बनाते हुऐ अभियुक्त को पकड कर बाहर निकाला इस सब घटना क्रम मे अभियुक्त का अन्धेरे मे पिछा करते समय कॉनि. यशपाल सिह के पेर मुड जाने से मोच आई जिसको संम्भाला उसके बाद अभियुक्त के नाम पते की उसके स्वंय से तस्दीक की तो उसने अपना नाम वाला उर्फ
वालीया पिता खुमा मीणा निवासी केवदा पुलिस थाना सलुम्बर होना बताया अभियुक्त वाला मीणा के भागने के दौरान गिरने पडने से चोट आने से टॉर्च की रोशनी मे देखा तो हल्की फुल्की खरोचे है तथा हाथ पेर पर चोट आने से चलने मे समस्या होने से टीम द्वारा हॉस्पीटल ले जाया गया जिसके बाद गिरफ्तार किया गया जिसने पुछताछ में थाना के प्रकरण सख्या 62/24 धारा 457,380 भादस की वारदात करना कबुल किया जिसमे माल मशरूका बरामद किये जाने के प्रयास किये जा रहे है
घटना क्रम
दिनांक 18 मार्च को प्रार्थी दातारसिंह पिता विजयसिंह उम्र 48 वर्ष निवासी पायरा थाना झल्लारा जिला सलुम्बर ने रिपोर्ट दी कि दिंनाक 14 मार्च की रात्री करीबन 10 बजे हमारे गाव पायरा मे भेरवजी मंदीर से जोर जोर से ताला तोडने की आवाज आइ घर से बाहर निकल कर सुना तो मन्दिर भेरवजी मे बदमाश ताला तोड रहे थे जिस पर गाँव मे आवाज दी जिस पर गाँव से करीबन 60-50 ग्रामीण शामील होकर मन्दिर तरफ भागे एवंम जाकर देखा तो मंदिर के अंदर तिजोरी रखी हुई थी पुरी खोद कर बदमाश ले गये एवं आस पास तलाश कि तो पास ही पुलिया पर टुटी हुई तिजोरी पडी मिली जिसमे से चढ़ाई गयी राशी चुराकर ले गये ग्रामीणो की बात करने पर बदमाश खेतो मे से भाग गये हमने भी प्रयास किया पकडने का परन्तु नही पकड मे आये उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर संदिग्ध व्यक्तियो के बारे मे मुखबिरानो से मालुमात की गयी एवं पुर्व के चालानशुदा अपराधियो से पुछताछ एवं गतिविधियो पर कडी नजर रखी गयी आसपास मुखबीरानो से पता किया तो वाला उर्फ वालिया पिता खुमा मीणा निवासी केवदा थाना सलुम्बर को घटना वाले शाम को मोटरसाइकिल पर घुमते मंदिर व गाव के आसपास देखा गया था वाला मीणा के बारे में पता किया तो पुर्व मे भी थाना झल्लारा मे नकबजनी के 2 प्रकरण दर्ज हो चालान गया हुआ है एवं थाना सलुम्बर मे कई मुकदमो मे चालान गया है पुर्व का चालान शुदा आरोपी वाला उर्फ वालीया मीणा की तलाश की जा रही थी इसी कम मे मुखबीर सुचना पर थानाधिकारी झल्लारा मय टीम द्वारा रात्री मे पिछा कर अभियुक्त 1 वाला उर्फ वालिया पिता खुमा मीणा उम्र 40 वर्ष निवासी केवदा थाना सलुम्बर जिला सलुम्बर को गिरफ्तार किया गया आरोपी से पुछताछ मे अन्य साथियो की जानकारी प्राप्त की गयी है जिनकी तलाश की जा रही है
तरिका वारदात :- मंदिरो व सुने मकानो से नकबजनी की वारदात करना