यातायात पुलिस हुई सक्रियशील अवैध अतिक्रमण करने वाले सब्जी के 25 ठेले किए जप्त
राजस्थान धड़कन न्यूज़ कमल साहू ब्यावर प्रमुख बाजारों सहित शहर के अन्य मार्ग को पर दिन भर रास्ते जाम के जो दृश्य देखने को मिलते हैं किसी से छुपे नहीं है बुधवार को यातायात पुलिस एक बार फिर सक्रिय शील हुई और यातायात बाधित करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की यातायात पुलिस कर्मी राजू सिंह व मंगलचंद ने शहर की यातायात व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के विरुद्ध सक्रिय अभियान चलाया जिसके तहत अजमेरी गेट तथा सिटी सिनेमा स्थित आबकारी निरीक्षक कार्यालय के बाहर सब्जी विक्रेता वाले ठेलो के अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाही की दोनों स्थानों से लगभग कुल 25 ठेले जब्त किए अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध चालान बनाएं जिस तरह से यातायात पुलिस कर्मी राजू सिंह एवं मंगल चंद ने अवैध तरीके से रास्ते जाम करके यातायात बाधित करने वाले के विरूद्ध जो कार्यवाही की उसे देखकर अन्य अतिक्रमण करने वाले भी नो दो ग्यारह हुए जिस तरह से सिटीसिनेमा वाला मार्ग अतिक्रमण से मुक्त हुआ उसे देखकर लोगो ने यातायात कर्मियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है