preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

यातायात पुलिस हुई सक्रियशील अवैध अतिक्रमण करने वाले सब्जी के 25 ठेले किए जप्त

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कमल साहू ब्यावर प्रमुख बाजारों सहित शहर के अन्य मार्ग को पर दिन भर रास्ते जाम के जो दृश्य देखने को मिलते हैं किसी से छुपे नहीं है बुधवार को यातायात पुलिस एक बार फिर सक्रिय शील हुई और यातायात बाधित करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की यातायात पुलिस कर्मी राजू सिंह व मंगलचंद ने शहर की यातायात व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के विरुद्ध सक्रिय अभियान चलाया जिसके तहत अजमेरी गेट तथा सिटी सिनेमा स्थित आबकारी निरीक्षक कार्यालय के बाहर सब्जी विक्रेता वाले ठेलो के अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाही की दोनों स्थानों से लगभग कुल 25 ठेले जब्त किए अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध चालान बनाएं जिस तरह से यातायात पुलिस कर्मी राजू सिंह एवं मंगल चंद ने अवैध तरीके से रास्ते जाम करके यातायात बाधित करने वाले के विरूद्ध जो कार्यवाही की उसे देखकर अन्य अतिक्रमण करने वाले भी नो दो ग्यारह हुए जिस तरह से सिटीसिनेमा वाला मार्ग अतिक्रमण से मुक्त हुआ उसे देखकर लोगो ने यातायात कर्मियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है


Share