preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में वांछित अपराधी गिरफ्तार

Share

  1. राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर पुलिस थाना सेमारी सर्कल में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म कि घटना के मामले में दर्ज प्रकरण संख्या 67/2024 धारा 363,366ए,344,376 (2) (एन), भादस व 5 (एल) (6) पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त कि गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर गजवीर सिह उनि थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठीत कि जाकर वांछित अभियुक्त गणेश पिता हजारी लाल रेबारी उम्र 18 वर्ष निवासी पादडी छोटी थाना सरोदा जिला डुंगरपुर को नयाटापरा पुलिस थाना सरोदा जिला डुंगरपुर गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया उक्त प्रकरण में पुलिस टीम से गजवीर सिहं उ नि एसएचओ सेमारी, कर्मवीर सिंह कानि , भानुप्रताप सिंह कानि विशेष योगदान रहा

Share