preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

एटीएम मशीन के साथ छेडछाड कर 17 लाख 30 हजार रूपयें चोरी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कमल साहू ब्यावर जिला पुलिस अधीक्षक तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार व वृताधिकारी वृत ब्यावर के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी नाहरसिह उ.नि पुलिस थाना ब्यावर सिटी मय टीम द्वारा एटीएम मशीन के साथ छेडछाड कर रूपयें चोरी करने की वारदात का खुलासा एक आरोपी गिरफ्तार चोरी की राशि बरामद घटना 08.07.2024 को परिवादी मोहित कुमार मीणा हाल मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक अजमेरी गेट ब्यावर ने एक रिपोर्ट इस आशय की दी कि 06.07.2024 को चांगगैट पंजाब नेशनल बैंक एटीएम मशीन से एक अज्ञात व्यक्ति एटीम मशीन का सैफ के साथ छेडछाड कर एटीएम की सुरक्षा बन्द कर सैफ का दरवाजा खोल कर उसमें लगी 500-500 रूपये भारतीय मुद्रा से भरी नोटो की दो केसेट नोटो सहित कुल राशि 17 लाख 30 हजार रूपये अपने साथ बेग में डालकर चोरी कर ले गया जिस पर प्रकरण दर्ज कर थानाधिकारी पुलिस थाना ब्यावर सिटी नाहरसिह उप निरीक्षक मय टीम द्वारा तकनिकी व आसुचना संकलन की जाकर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की गई जिस पर मुखबिर खास ने बताया कि एटीएम मशीन से पैसे चोरी करने वाले आरोपी के हुलिये का एक व्यक्ति अजमेर बाईपास पुलिये के पास खडा है उक्त सूचना पर थानाधिकारी मय टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुऐ मौके पर पहुंच उक्त व्यक्ति को डिटेन कर पुछताछ की तो आरोपी ने एटीएम मशीन से रूपये चोरी करना स्वीकर किया जिससे चोरी की सम्पूर्ण राशि 17 लाख 30 हजार रूपये बरामद कर लिये गये है नाम पता गिरफ्तार आरोपी मे दिपांशु राज पुत्र कमलेश कुमार जाति मेघवाल उम्र 32 साल निवासी निवासी विष्णु हिल टाऊन कोलोनी कालू की ढाणी अजमेर पुलिस थाना अलवरगेट जिला अजमेर पुलिस टीम मे नाहर सिह उनि थानाधिकारी महादेव प्रसाद उनि भगवान सिह (विशेष योगदान)हेमाराम (विशेष योगदान)दिनेश लक्ष्मीनारायण पुलिस थाना साकेत नगर जिला ब्यावर देशराज पंवन कुमार दुर्गा राम अशोक कुमार पुलिस थाना ब्यावर सिटी जिला ब्यावर का सहयोग रहा


Share