preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

उमानिता फाउंडेशन के संरक्षक होंगे एडवोकेट निर्मल कुमार पंडित

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर उमानिता फाउंडेशन की मासिक बैठक का आयोजन उमानिता फाउंडेशन कार्यालय में किया गया जिसमे मुख्य संरक्षक के नाम की घोषणा की गई जिसमे प्रदेश का जाना माना नाम एवम् बहुत से सामाजिक कार्य में अग्रणी भूमिका निभाने वाले एडवोकेट निर्मल कुमार पंडित का नाम सामने आया एवम् बैठक भी उनकी उपस्थिति में संपन्न हुई निर्मल कुमार पंडित ने उमानिता फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी सदस्यो को अपने 25 वर्षो के सामाजिक कार्यों के अनुभव से आगे के 2 महीनो में कार्य करने की रणनीति बताई एवम अपने कर कमलों से जुलाई मास में होने वाले स्टेशनरी वितरण के ई-पोस्टर का विमोचन किया इस मौके पर फाउंडेशन के दोनो डायरेक्टर डा गौरव शर्मा, गुंजन शर्मा , जिलाअध्यक्ष ऋतु भारद्वाज, सचिव गौरव डूंगरपुरिया, सहसचिव विधि डूंगरपुरियां, ट्रेजरर इशिता वर्मा मौजूद रहे डायरेक्टर गुंजन शर्मा ने बताया कि एडवोकेट निर्मल कुमार पंडित का संरक्षक बनकर जुड़ना फाउंडेशन के लिए सौभाग्य की बात है आपके निर्देशों के अनुसार काम करके कम समय में हम ज्यादा से ज्यादा लोगो की मदद कर पाएंगे फाउंडेशन की तरफ से संरक्षक निर्मल पंडित को एक छोटे सी यादगार के रूप में प्रशस्ति पत्र दिया गया


Share