खेरवाड़ा में कारगिल विजय साइकिल रैली का हुआ भव्य स्वागत
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर खेरवाड़ा 25 वे कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में भारतीय सेना द्वारा नसीराबाद सैनिक छावनी से निकाली गई कारगिल विजय साइकिल रैली का खेरवाड़ा पहुंचने पर डाक बंगला परिसर में भव्य स्वागत किया गया 9 जुलाई को नसीराबाद आर्मी स्टेशन से प्रारंभ हुई साइकिल रैली शुक्रवार दोपहर खेरवाड़ा पहुंची डाक बंगले पर कस्बे के संयुक्त व्यापार महासंघ संरक्षक पारस जैन व अध्यक्ष अमित कलाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में उपस्थित व्यापारियों, पूर्व सैनिकों तथा स्वयंसेवी संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर तथा भारत माता की जय कारो के साथ रैली की अगवानी की गई 11 सदस्य रैली में सेना के एक कैप्टन, 6 सैनिक तथा चार अग्नि वीर सम्मिलित हैं इस अवसर पर आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कैप्टन सुविनशु ने कहा कि 9 जुलाई को नसीराबाद सैनिक स्टेशन से प्रारंभ हुई यह रैली 13 दिनों में 1300 किलोमीटर का सफर तय कर 21 जुलाई को पुनः नसीराबाद पहुंच कर समापन होगा कारगिल विजय के 25 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम को पूरा देश सलाम करता है 14 मई 1999 को पड़ोसी देश पाकिस्तान ने कारगिल पर चढ़ाई कर और अघोषित युद्ध छेड़ कर हमला कर दिया था भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम के आगे पाकिस्तान सेना ने मुंह की खाकर पराजय हासिल की भारतीय सेना ने जीत का परचम फहराया भारतीय सेना ने 25 जुलाई को विजय हासिल कर अपने पराक्रम से पूरे देश के बीच भारतीय सेना ने देश का सीना गर्व से ऊंचा कर दिया था स्वागत समारोह को व्यापार महासंघ के संरक्षक के पारस जैन ने भी संबोधित किया तथा सैनिकों के शौर्य व पराक्रम को नमन करते हुए साइकिल रैली के सैनिकों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया समारोह में व्यापार महासंघ के अध्यक्ष अमित कलाल ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजेंद्र कोठारी, उपाध्यक्ष नरेंद्र पंचोली एवं गुणवंत फढ़िया, प्रवक्ता धरणेन्द्र जैन, मंत्री सूर्य प्रकाश जैन, भारत विकास परिषद के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष शंकर लाल पांचाल, पार्षद जगदीश चौहान ,जोगेंद्र सिंह गुरु दत्ता, पूर्व सैनिक दिलीप जैन ,पूर्व मेजर रूप सिंह परमार, सहित बड़ी संख्या में व्यापारी, पूर्व सैनिक तथा स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे संचालन धरणेन्द्र जैन ने किया तथा आभार अमित कलाल ने ज्ञापित किया