preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

करणी सेना सुप्रीमो शहीद सुखदेव सिंह के जन्मजयंती पर करणी ने कराया अनाथों को भोजन

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर हिंदू सम्राट अमर शहीद राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी के जन्म जयंती पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की उदयपुर टीम ने डबोक अनाथ आश्रम पहुंचकर अनाथ बच्चों को भोजन कराया साथ ही भगवान से प्रार्थना की हिंदू सम्राट सुखदेव सिंह गोगामेडी को अपने चरणों में स्थान देवे और साथ ही समस्त भारतवर्ष के युवाओं के अंदर जोश भरे जो हमेशा बढ़ चढ़ कर समाज के लिए कार्य कर रहें है और वंचित सोचित लोगों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ते रहें है, जन्म जयंती पर आश्रम में उपस्थित जन श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना युवा जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह चुंडावत गढ़पुरा समेत समस्त टीम साथी उपस्थित हुए जिसमे युवा जिला संरक्षक करण सिंह राठौड़ युवा जिला प्रभारी गोकुल सिंह दुलावत युवा जिला उपाध्यक्ष परमवीर सिंह गौड़ महामंत्री भीम सिंह सिसोदिया मावली तहसील अध्यक्ष राहुल सिंह समेत समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे


Share