दैनिक समाचार
भील प्रदेश की माँग को लेकर राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
राजस्थान धड़कन न्यूज़ नरेश शर्मा जयसमंद सलूंबर भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के बैनर तले ब्लॉक में आदिवासी परिवार ने जयसमंद पंचायत समिति मे अतिरिक्त विकास अधिकारी सुरेश खटीक को राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया ज्ञापन मे अलग से भील प्रदेश बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन देकर सरकार को अवगत किया गया इस दौरान अम्बालाल हरमोर बीसीसी प्रभारी, जगदीश भाई सदाणा ब्लॉक संयोजक धुली राम अहारी,नन्दू हरमोर, जगदीश भाई डामोर, ओमप्रकाश खराड़ी, भेरुलाल गुरिया, मांगीलाल वगुरवा,गटुभाई वगुरिया, भगवती भाई, दौलाजी गांधीपुरा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे