preloader-logo
Close
March 13, 2025
दैनिक समाचार

भील प्रदेश की माँग को लेकर राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ नरेश शर्मा जयसमंद सलूंबर भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के बैनर तले ब्लॉक में आदिवासी परिवार ने जयसमंद पंचायत समिति मे अतिरिक्त विकास अधिकारी सुरेश खटीक को राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया ज्ञापन मे अलग से भील प्रदेश बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन देकर सरकार को अवगत किया गया इस दौरान अम्बालाल हरमोर बीसीसी प्रभारी, जगदीश भाई सदाणा ब्लॉक संयोजक धुली राम अहारी,नन्दू हरमोर, जगदीश भाई डामोर, ओमप्रकाश खराड़ी, भेरुलाल गुरिया, मांगीलाल वगुरवा,गटुभाई वगुरिया, भगवती भाई, दौलाजी गांधीपुरा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे


Share