preloader-logo
Close
February 16, 2025
दैनिक समाचार

भाजपा कार्यसमिति में मानगढ़ पर हुई बाप पार्टी की सभा के वक्तव्यों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कार्यसमिति में छाए रहे मानगढ़ डिलिस्टिंग और धर्मांतरण के मुद्दे

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति संपन्न होने के बाद शनिवार को प्रातः 10 बजे से भाजपा कार्यालय बलिचा में 400 से अधिक अपेक्षित पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भाजपा उदयपुर देहात जिला कार्यसमिति संपन्न हुई भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी जनजाति मंत्री बाबू लाल खराड़ी लोकसभा सांसद डा मन्नालाल रावत राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया जिलाध्यक्ष डा चंद्रगुप्त सिंह चौहान जिला प्रभारी आई एम सेठिया सह प्रभारी महेश शर्मा जिला प्रमुख ममता पंवार के आतिथ्य में प्रातः दस बजे से प्रारंभ हुई कार्यसमिति को सत्रानुसार वक्ताओं ने संबोधित किया कार्यसमिति में हाल ही में मानगढ़ धाम पर हुई बाप पार्टी की सभा धर्मांतरण और डिलिस्टिंग के विषय छाए रहे और इस पर भाजपा की ओर से निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया कार्यसमिति को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा की देश के इतिहास में यह दूसरा अवसर हे जब देश की जनता के विश्वास को जीतकर पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हे भाजपा ने दक्षिणी राज्यों और पूर्वोत्तर राज्यों में जनाधार बढ़ाया हे और सरकारें इन क्षेत्रों में हमारी बनी है 2047 के विकसित भारत के संकल्प का रास्ता गांवों से होकर जाता हे अतः अब डबल इंजन की सरकार के साथ एक इंजन और जोड़ना हे वह इंजन पंचायती राज चुनावो का है ताकि ट्रिपल इंजन की सरकार के माध्यम से गांव गांव विकास पहुंचा सके प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने कहा की भाजपा की राजस्थान सरकार महिलाओ किसानो यूवाओ और जन जन के सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध है सरकार ने पहले पूर्ण बजट में ही 45 प्रतिशत चुनावी घोषणाओं को पूर्ण कर लिया है जोशी ने कार्यकर्ताओ से आवाह्न किया की संगठन कार्यों विचारधारा और केंद्र राज्य सरकार के लोक कल्याणकारी कार्यों और योजनाओं को बूथ बूथ तक लेकर जाए जहा कमियां रही है उन्हे पंचायती राज चुनावो में दूर करे जनजाति मंत्री बाबू लाल खराड़ी ने कहा की सनातन संस्कृति और संस्कारो पर हमला करने वाली ताकतों के खिलाफ खुलकर बोले और मैदान में उतरे खराड़ी ने कहा की बजट की कोई कमी नही है कार्यकर्ता पदाधिकारी नेताओ जनप्रतिनिधियों की परिक्रमा छोड़कर जनता के हित के कार्यों ओर विकास कार्यों को लेकर आए तब ही हमारा अंत्योदय का मिशन पूरा होगा सांसद डा मन्नालाल रावत ने राजनीतिक प्रस्ताव के समर्थन में बोलते हुए कहा की भारत का जनजाति समाज अनादि काल से देश की संस्कृति सभ्यता परंपराओ का वाहक और उपासक रहा हे मानगढ़ धाम पर विगत दिनों आदिवासी परिवार नामक संगठन और बाप पार्टी के नेताओ ने जो वक्तव्य दिए वे देश को तोड़ने वाले है असल में ये वे लोग है जो धर्मांतरित हो चुके हे ओर अब अपना आरक्षण बचाना चाहते हे रावत ने कहा की हम बाबा साहब अम्बेडकर के संविधान के मतअनुरूप अनुच्छेद 342 के तहत जो लोग जनजाति वर्ग से इस्लाम और ईसाई मत में धर्मांतरित हो गए हे उन्हे एसटी वर्ग आरक्षण से हटाने और डिलिस्टिंग की मांग का समर्थन करते है राज्य सभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा की जब जब केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार बनी तब भाजपा की सरकारों ने जनजाति वर्ग के संवैधानिक हक आरक्षण कानूनी सरंक्षण और जनजाति वर्ग के कल्याण हेतु कई योजनाएं और प्रावधान लागू किए देश विरोधी और सामाजिक समरसता बिगाड़ने वाली ताकते भोले भाले जनजाति भाईयो को बरगला रही है लेकिन इनका झूठ ज्यादा दिन नहीं चलेगा जिलाध्यक्ष डा चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन करते हुए विधानसभा ओर लोकसभा चुनावों में उदयपुर देहात भाजपा के शानदार प्रदर्शन हेतु पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया और आगामी संगठन एवं चुनावी कार्यक्रमों में जुट जाने का आवाह्न किया कार्यसमिति को जिला प्रमुख ममता कुंवर पंवार पूर्व जिलाध्यक्ष गुणवंत सिंह झाला तख्त सिंह शक्तावत भवर सिंह पंवार पूर्व विधायक नाना लाल अहारी और पूर्व प्रदेश मंत्री कन्हैया लाल मीणा ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री दीपक शर्मा ने किया वही मुरारी लाल बंबूरिया ने राजनीतिक प्रस्ताव रखा कार्यसमिति में सभी जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष मोर्चा जिलाध्यक्ष महामंत्री प्रकोष्ठ प्रकल्प के संयोजक जिला परिषद पंचायत समिति सदस्य डेयरी सहकारिता से जुड़े जनप्रतिनिधि पूर्व जिला उप प्रमुख पुष्कर तेली महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष पिंकी मांडवात प्रदेश मंत्री एसटी मोर्चा शंकर खराड़ी पूर्व जिला प्रमुख शांति लाल मेघवाल जिला उपाध्यक्ष राम कृपा शर्मा शांतिलाल जैन कैलाश गांधी पूर्व मावली विधायक दलीचंद डांगी कृष्ण गोपाल पालीवाल रतन गुर्जर उपस्थित रहे


Share