preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

मुनि अपूर्व सागर का हुवा राजकीय सम्मान व ध्वजारोहण के साथ हुई वर्षायोग कलश स्थापना आयोजन में उमड़ा जैन समाज

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज गजेन्द्र लखारा सलूम्बर हाड़ारानी की त्यागमयी पावन धरा व अनेकानेक संतों की जन्मस्थली सलूंबर नगर में वात्सल्य वरिद्धि आचार्य गुरुवर वर्धमान सागर महाराज के आज्ञानुवर्ती शिष्य मुनि अपूर्व सागर मुनि अर्पित सागर व क्षुल्लक महोदय सागर महाराज को सलूंबर नगर की समाज के सेंकड़ो श्रावक श्राविकाओ के विशेष निवेदन पर वर्ष 2024 के वर्षायोग की कलश स्थापना सलूंबर नगर में की प्रातःकाल की मांगलिक वेला में स्व. नथमल मिंडा परिवार के रेणुका सुशील मिंडा द्वारा मुनि संघ के सानिध्य में ध्वजारोहण के साथ वर्षायोग स्थापना की विधि प्रारंभ हुई प्रतिष्ठाचार्य पंडित कमलेश सिंघवी के निर्देशन में कलश स्थापना का आयोजन चेतना जय प्रकाश शाह के मंगलाचरण के साथ प्रारंभ हूवा मुनि संघ अध्यक्ष दिनेशचन्द्र ढालावत ने बताया कि कलश स्थापना के पात्र का चयन बोली के माध्यम से किया जिसमें प्रथम मुख्य आदि कलश मणिलाल जयचंद सिंघवी दूसरा मुनीसुव्रत कलश रामचंद्र पन्नालाल ढालावत तीसरा शांतिनाथ कलश गणेशलाल वीरचंद मालवी चौथा चैतन्य चमत्कारी चंद्रप्रभु कलश सौभाग्यमल मालवी परिवार ने व पाँचवा लक्की ड्रा के ऋद्धि सिद्धि कलश स्थापित करने का लाभ अभय कुमार बदामिलाल गाँधी परिवार ने प्राप्त किया गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर प्रातः अष्ट द्रव्यों से सुसज्जित थाल से गुरु पूजन का आयोजन हुवा एवम् पूज्य मुनिश्री के प्रवचन से पहले राजस्थान सरकार की तरफ़ से प्रेषित सम्मान व प्रशस्ति पत्र लेकर देवस्थान विभाग के पदाधिकारी आचार्य धर्म सागर श्रमण भवन पहुँचे जहाँ विराजित मुनि अपूर्व सागर महाराज को पदाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान सरकार की तरफ़ से भेजी गई भेंट गुरु चरणों समर्पित की व राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गई प्रशस्ति जनसभा में पदाधिकारी द्वारा पढ़कर सुनाई गई तो मुनिश्री ने भी मुख्यमंत्री भजनलाल व सरकार के कार्यकाल की भूरी-भूरी प्रशंसा की और मुख्यमंत्री जी को खूब-खूब आशीर्वाद प्रदान किया इस अवसर पर समाज के सेठ लक्ष्मीलाल ढालावत रमेश कुणीया महेंद्र रूपावत,
प्रभुलाल दोषी मनोहर ढालावत मगनलाल भीमावत राकेश ढालावत गजेंद्र दोषी मणिलाल मालवी अशोक गाँधी यशवंत श्रेयांश डिंडू पूर्व ज़िला प्रमुख छगनलाल दोषी भवरलाल ढालावत सरंक्षक धीरजमल भूता, गजेंद्र शाह कल्पेश पारडिया अशोक टाली पवन नावडीया नरेंद्र कोठारी रमेश रूपावत सुमित्रा भीमावत कलावती तोरावत कमला गाँधी उषा पारडिया वर्षा रूपावत विपिका रूपावत प्रतिभा भानु राजकुमारी रेखा सविता पारडिया गुणमाला सुलोचना शाह भगवती सोनिया वर्षा मंदा रीटा आदि सेंकडो श्रावक श्रावीका उपस्थित रहे


Share