preloader-logo
Close
November 22, 2024
Uncategorized

हमारी संस्कृति भी पर्यावरण को संरक्षण देने वाली नरेंद्र राजा

Share

 

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी खैराबाद__ पंचायत के चारियाखेड़ी गांव की गौ शाला व गोयंदा रोड़ स्थित पारदी बस्ती में पौधा रोपण किया गया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम की शुरुआत की है पौधरोपण कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से किया गया जिला महामंत्री नरेन्द्र राजा से पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत करवाई गई इस अवसर पर बोलते हुए नरेन्द्र राजा ने बताया कि भारतीय संस्कृति में पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया है हमें पर्यावरण संरक्षण कार्यो को बढ़ावा देने की जरूरत है हमारी संस्कृति भी पर्यावरण को संरक्षण देने वाली है जैसे हमारी गोवर्धनजी की परिक्रमा पर्वतों को सम्मान देने वाली है हम नदी पर्वत पेड़ की पूजा करते हुए उसे संजोने का प्रयास करते हैं हम नदियों को मां मानते हैं राजस्थान वह धरा है जहां पर्यावरण के लिए लोगों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है राजस्थान की मां अमृता देवी ने अपने परिजनों के साथ आहुति दी यह कितना बड़ा बलिदान है यह दुनिया के लिए एक अनोखी मिसाल है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘एक पेड़ मां के नाम’ योजना व पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान को हरित प्रदेश के रूप में विकसित करने के लिए वर्ष 2028 तक वन क्षेत्र में 20 हजार हेक्टेयर की वृद्धि करने की घोषणा की है ‘हरियालो राजस्थान मिशन’ के अंतर्गत आगामी पांच साल में 4 हजार करोड़ रुपये की राशि से प्रदेश में 50 नई नर्सरी प्रत्येक जिले में आमजन की सहभागिता से एक-एक मातृवन की स्थापना वन धन कार्यक्रम चलाए जाने के साथ ही 2 हजार स्थानीय व्यक्तियों को वन मित्र बनाने की घोषणा की है लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर भी पौधरोपण के लिए सभी को प्रोत्साहित कर रहे हैं पौध रोपण कार्यक्रम में मण्डल महामंत्री व पंचायत समिति सदस्य नवनीत पारेता मण्डल महामंत्री जयदीप सिंह शक्तावत व जयवीर सिंह शक्तावत उपाध्यक्ष बालाराम नागर युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रिंकू धाकड़ पुरुषोत्तम पटवा ब्रजराज सिंह काका रामपाल मेहरा अभिषेक सेन तलवार सिंह जयहिंद सिंह कुंदन सिंह शक्तावत जगदीश लोकेश पारेता आदि मौजूद रहे


Share