preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

विप्र सेना द्वारा जन कल्याण निमित्त रुद्राभिषेक पाठ आयोजित

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर विप्र सेना के तत्वाधान में सावन मास के उपलक्ष में राष्ट्र मंगल जन कल्याण निमित्त एक महीने का रुद्राभिषेक का पाठ राज राजेश्वर महादेव मंदिर रावजी का हाटा पर किया जा रहा है विप्र सेना जिला अध्यक्ष प्रदीप श्रीमाली ने बताया कि इस निमित्त सनातन धर्म प्रेमी भक्त गण द्वारा विप्र सेना के तत्वाधान में सावन महीने के द्वितीय सोमवार को दुग्धाभिषेक ओर जलाभिषेक कर जनमंगल कल्याण की कामना की हेतु विप्र सेना द्वारा समस्त सनातन धर्म संस्कृति भक्तों के साथ पूजन पाठ विधि द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है जिससे आने वाली पीढ़ी धार्मिक महत्व को समझ कर जुड़े यह अभिषेक पंडित आचार्य नरेश श्रीमाली द्वारा किया जा रहा है इस पूजन में सनातन भक्त गण चंदा पालीवाल निरंजन सिह पवार ललित वर्मा आशा माली रेखा सैनज़ गीता कवर भाटी महेंद्र सिंह पूर्णिमा श्रीमाली सहित अनेक भक्तगण मौजूद रहे


Share