सहस्त्र ओदीच्य युवा संगठन ने किया वृक्षारोपण
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर सहस्त्र औदीच्य युवा संगठन द्वारा सेक्टर 13 शमशान के वहां वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम संयोजक दिनेश दवे ने बताया कि सेक्टर 13 स्थित शमशान पर विभिन्न प्रकार के 21 वृक्ष का रोपण किया गया इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में पूर्व उप महापौर लोकेश द्विवेदी कावड़ यात्रा के सयोजक यज्ञ नारायण शर्मा विप्र सेना के जिला अध्यक्ष प्रदीप श्रीमाली विप्र फाउंडेशन जॉन 1 के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र पालीवाल विप्र सेना के महामंत्री नेमीचंद आचार्य सहित सहस्त्र औदीच्य समाज के केशव वल्लभ दवे आयुष दीक्षित गौरव दवे राकेश विजय याग्निक पुरुषोतम पराशर राकेश शर्मा सहित विभिन्न संघठनो के कार्यकर्ता राजू ओड सूरज चोहान सहित अनेक लोग मौजूद रहे दिनेश दवे ने कहा कि 9 अगस्त को गंगू कुंड से होने वाली कावड़ यात्रा में सभी समाज के लोग ज्यादा से ज्यादा उपस्थित रहे यह आह्वान किया