सरवाड़ में मादक पदार्थ बेचने का कारोबार जोरों पर
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी
सरवाड शहर में पिछले लंबे समय से नशे के सामान धड़ल्ले से बेचने का कारोबार अभी भी जोरों से चल रहा है वहीं जबरदस्त चांदी कुटी जा रही है बल्कि शहर के सैकड़ो युवक अब तक नशे की लत के शिकार होकर बर्बादी के कगार पर पहुंच चुके है लेकिन इस अवैध धंधे की बड़ी मछलियों की गिरेबांत तक अभी तक भी पुलिस के हाथ नही पहुचे है वही शहर में मादक पदार्थो की बिक्री को लेकर आमजन में जबरदस्त रोष देखने को मिल रहा है वहीं जानकारी के अनुसार तस्करों द्वारा शहर के सांपला गेट साहित अन्य क्षेत्र में पिछले लंबे समय से धड़ल्ले से गांजा बेचकर जबरदस्त चांदी कूटी जा रही है मादक पदार्थो का अवैध कार्य मे लिप्त तस्कर गांजे को पुडियो में पैक कर अपने आदमियों के माध्यम से महंगे दामो पर बेच रहे है वहीं शहर के सैकड़ो युवक स्मेक, सफेद पाउडर की लत के शिकार होकर उक्त नशे के आदि हो चुके है सरवाड शहर मादक पदार्थों का केन्द्र बन चुका है इस धंधे में लिप्त बड़ी मछलियों की गिरेबां तक पुलिस के हाथ नही पहुचने के कारण बड़े तस्करों के हौसले अभी भी बुलंद है वहीं सूत्रों के अनुसार लाखों रुपये कमाकर शहर के कई युवाओं को नशे की लत ने नरक में धकेल दिया है और नशेड़ियों को आसानी से शहर में नशे का सामान उपलब्ध हो रहा है शहर में नशे का कारोबार इसी तरह होता रहा तो भविष्य में कई युवक नशे की लत के शिकार होकर बर्बादी की ओर अग्रसर हो जाएंगे अब तक पुलिस द्वारा ऐसे तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही नही किए जाने के कारण इस धंधे में लिप्त तस्करों के हौसले बुलंद हैं शहर में खुलेआम चीलम व सिगरेट में गांजा पीते हुए नजर आ रहे हैं मगर इस ओर पुलिस का ध्यान नहीं है जिसे नशा माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं अब यह देखना है कि कब तक इस पर कार्रवाई हो पाती है