विप्र सेना शहर जिला की बैठक आयोजित , ब्राह्मण समाजवादी नही बल्की सनातन संस्कृति के साथ हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाला समाज है : प्रदीप श्रीमाली
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर विप्र सेना शहर जिला कार्यकारणी की बैठक का आयोजन किया गया संगठन महामंत्री चेतन शाकदीपिय ने कहा कि आज जिला अध्यक्ष प्रदीप श्रीमाली के तत्वावधान में शहर जिला की बैठक हुई इस बैठक मे मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष दिनेश शर्मा व महामंत्री गोविंद दीक्षित एवं विशिष्ट अतिथि संभाग महामंत्री परमानन्द शर्मा रहे बैठक में जिलाध्यक्ष प्रदीप श्रीमाली ने विगत तीन महीने के कार्य के विवरण प्रदेश को बताया गया एवं कहा की आगामी समय में सनातन संस्कृति से युवा वर्ग को जोड़ने का आह्वान किया है तथा हमारी धर्म संस्कृति से समाज के हर वर्ग जुड़े क्योंकि ब्राह्मण समाज जातिवादी नही बल्कि सनातन धर्म संस्कृति को जोड़कर चलने वाला है इसलिए सभी समाज वर्ग को जोड़कर भी शहर में कार्य करेगा सभी वर्ग के महिला पुरुषों को जोड़कर आयोजन किये जायेगे एवं शहर मे 12 मंडल बनाये गये है जो समाज के अंतिम परिवार तक जुड़कर समाज हित का कार्य करेगे प्रदेशाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि आज विप्र सेना सम्पूर्ण राजस्थान ही नही भारत वर्ष में अग्रिम संगठन बन गया है जो समाज हित को सोचकर आगे बढ़ रहा है समाज के किसी भी परिवार मे समस्या है तो समाधान विप्र सेना द्वारा किया जायेगा एवं संस्कार शिविर द्वारा वैदिक पाठशाला का आयोजन भी किया जायेगा महामंत्री गोंविद दीक्षित ने कहा कि ब्राह्मण शास्त्र ओर शस्त्र में निपूर्ण होना चाहिए एवं एजुकेशन शिविर ओर खेल में आगे बढ़े उसके लिए विप्र सेना आगामी कार्यक्रम करेगी और मेडिकल शिविर का आयोजन करेगी परमान्द शर्मा ने कहा कि सम्भाग स्तर तक विप्र सेना की टीम का गठन हो गया है आगामी समय में बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेगी संगठन महामंत्री चेतन शाकदीपिय द्वारा प्रत्येक पदाधिकारी को 50 विप्र को जोड़ने का आह्वान किया है एवं 12 मंडल की घोषणा की गई चंद्रशेखर आजाद मंडल जगदीश चोक आर्य भट्ट मंडल चांदपोल महर्षि चरक मंडल सीसारमा जगद्गुरु शंकराचार्य मंडल पंचवटी मंगलपांडे मंडल फतहपुरा वीर सावरकर मंडल बड़गांव झांसी की रानी लक्ष्मीबाई मंडल बैदला गुरू रामकृष्ण परमहंस मंडल भुवाणा आचार्य चाणक्य मंडल भोपालपुरा महाकवि माघ मंडल सुंदरवास बाजीराव पेशवा मंडल पानेरियो की मादड़ी पुष्यमित्र शुंग मंडल गोवर्द्धन विलास सेक्टर 11 सहित मण्डल बनाये गए है जिसमें शहर को हर क्षेत्र से जोड़कर समाजिक धार्मिक गतिविधियों का संचालन किया जायेगा बैठक मे सम्भाग उपाध्यक्ष अम्बालाल नागदा सोहन लाल जोशी मंत्री तारा पालीवाल कोषाध्यक्ष योगेश नागदा मीडिया प्रभारी राजेश भट्ट सरक्षक गणेश लाल नागदा जिला महामंत्री नेमीचंद आचार्य डॉ उतम प्रकाश शर्मा उपाध्यक्ष ललित पानेरी विष्णु आचार्य मंत्री पंकज श्रीमाली राकेश मेनारिया पन्नालाल जोशी चेतन शर्मा आई टी प्रभारी दीपेश पांडे के साथ चंद्रशेखर आजाद मण्डल प्रभारी मनीष सनाढ्य द्वारा मंडल अध्यक्ष अरविंद दीक्षित को उपरणा ओढ़ाकर मनोनीत किया गया कार्यक्रम के अंत मे धन्यवाद महामंत्री नेमीचंद आचार्य द्वारा किया गया