राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ शहर साहित उपखंड क्षेत्र में शिव मंदिरों में आस्था का जनसैलाब उमड़ा रहा है वहीं शहर के नर्बेश्वर महादेव में शस्त्रधारा रुद्राभिषेक व जलाभिषेक सहित धार्मिक आयोजन किये जा रहें हैं वहीं शिव मंदिरों में हर हर महादेव की दिनभर गूंज रही वहीं श्रद्धालु अपने आस्था के अनुरूप शिवलिंग पर जल बिल्वपत्र घी शहद दूध साहित आदि से अभिषेक कर रहे हैं वहीं शहर के प्रसिद्ध नरबेदश्वर महादेव मंदिर में शिव स्त्रोत व शिव महिमा के पाठ किया जा रहे हैं वहीं प्रतिदिन शिवलिंग का विशेष श्रृंगार किया जा रहा है श्रद्धालु भगवान शिवा का श्रृंगार देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है इस अवसर पर पंडित रामप्रसाद शर्मा द्वारा आज विषेश रूद्राभिषेक पाठ किया गया गोपाल लाल धाकड़ ने बताया कि सावन मास में भगवान भोलेनाथ की आराधना करनी चाहिए इस अवसर पर जयकांत शर्मा बनवारी लाल शर्मा सूर्य प्रकाश सिकवाल गोपाल लाल धाकड़ नाथू लाल माली जगनलाल शर्मा साहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे वहीं शहर के प्रसिद्ध प्राचीन भीमेश्वर महादेव मंदिर में हरियाली अमावस्या पर पंडित राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी के सानिध्य में शस्त्रधारा व हवन में श्रद्धालुओं द्वारा आहुतियां दी गई वहीं जलाभिषेक कर परिवार में खुशहाली की कामना की इस अवसर पर पंडितों द्वारा मंत्र उच्चारणों के विधि विधान से पूजा कर की गई शाम को भगवान शिव की आरती कर प्रसाद वितरित किया गया इस अवसर पर पंडित राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी आशुतोष त्रिपाठी राधे गोविंद मिश्रा महेश शर्मा सत्यनारायण जांगिड़ पार्षद ओमा मालाकार प्रदीप रेगर मयंक मेवाड़ा राजेन्द्र गहलोत अंकुर मीणा राहुल मेवाड़ा गोविंद सिंधी हरिश खत्री राम अरोड़ा साहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे