सलूंबर नर्सेज कार्यकारणी की जिला बैठक संपन्न कुलदीप मोड़ जिलाध्यक्ष निर्वाचित
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर जिले के नर्सेज की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष कुलदीप मोड़ नर्सिंग ऑफिसर सीएचसी इंटाली खेड़ा को जिला अध्यक्ष मनोनित किया गया साथ ही जिले की कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमे जिला संरक्षक पद पर प्रेमशंकर मेघवाल अरविंद रोत संदीप शर्मा प्रेम कुमारी बलवंत को नियुक्त किया गया वही जिला उपाध्यक्ष पद पर ललित मीणा प्रभुलाल मीणा को चुना गया जिला महामंत्री पद पर नटवरलाल निनामा एवम जिला कोषाध्यक्ष पद पर प्रशांत उपाध्याय मंत्री नरेंद्र मीणा राजेंद्र मीणा शूरवीर सिंह सचिव शंभूसिंह पंवार सहसचिव कमलेश मीणा मीडिया संयोजक विनायक चौबीसा महिला महामंत्री प्रेम मेघवाल जिला प्रवक्ता संदीप जोशी को चुना गया इसके साथ ही जिला कार्यकारिणी सदस्य दीपिका कलाल मोहन निनामा टीना खांट मुकेश सालवी कैलाश जी शर्मा रीना पटेल को नियुक्ति किया गया एवम जिले के सभी ब्लॉक के अध्यक्षों की घोषणा की गई जिसमे जयसमंद- बद्रीलाल मीणा झल्लारा – सुनील कटारा सराडा -भंवरलाल मेघवाल सलूंबर -जयदीप वैष्णव लसाडिया -शांतिलाल खटीक सेमारी से नरेंद्र मीणा बनाये गए