मां फलोदी गौशाला पूजन और वृक्षारोपण खैराबाद धाम में एक साथ होना समाज के लिए मंगल कार्य -प्रकाशचंद गुप्ता
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी खैराबाद मंदिर श्री फलोदी माताजी महाराज ट्रस्ट एवं आरोग्य भारती टीम रामगंजमंडी के संयुक्त तत्वाधान में सघन वृक्षारोपण की शुरुवात की गई हाल ही में रामगंजमंडी क्षेत्र स्थित खैराबाद धाम के मां फलोदी आरोग्य मंदिर हॉस्पिटल मां फलोदी गौशाला के पावन स्थल पर मंदिर श्री फलोदी माताजी महाराज ट्रस्ट एवं आरोग्य भारती टीम रामगंजमंडी के संयुक्त तत्वाधान में समाज के स्वर्गीय श्री जगन्नाथ टांक केथुली वाले रामगंजमंडी एवं मांगीलाल आचोलिया की पुण्य स्मृति में परमपूज्य संत महेश तैहरिया रामगंजमंडी के द्वारा वृक्षारोपण एवं गौशाला भूमिपूजन एवं गोमाता का पूजन विधिपूर्वक संपन्न कराया गया वृक्षारोपण अभियान के सोशल प्रोजेक्ट एवं मिडिया प्रभारी डॉ नयन प्रकाश गांधी ने बताया की विश्व प्रसिद्ध चमत्कारिक मां फलोदी खैराबाद धाम से वृक्ष हमारे जीवन दाता मुहीम एक वृक्ष मां के नाम राष्ट्रिय पहल के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल को मेड़तवाल समाज बंधुओ ने कार्यकारी अध्यक्ष घनश्याम आचोलिया ट्रस्ट कोषाध्यक्ष प्रकाशचंद गुप्ता महामंत्री मुरली मनोहर भानेज बी के सिंघी केदार काका राधेश्याम गुप्ता राजेंद्र कुमार राजेश बोबस घनश्याम भंडारी खैराबाद धाम दिनेश टांक केथुली हुकुम चंद चौधरी वीरेंद्र जैन दिनेश खण्डेलवाल एवं गोपाल जी गुप्ता मेडतवाल,जगदीश भोजपुरी पवन करोडिया जगदीश मंत्री टीम सखी सुनीता भंडारी एवं ट्रस्टी गण सहयोगी समाज बन्धु के अटूट नेतृत्व में दो सौ पचास वृक्षारोपण से पर्यावरण संरक्षण मुहीम की असीम शुरुवात की आगे ट्रस्ट कोषाध्यक्ष प्रकाशचंद गुप्ता ने बताया की मेड़तवाल वैश्य समाज ने मंदिर मां फलोदी माताजी महाराज ट्रस्ट टीम सखी मिशन परिचय टीम के साथ मिलकर समाज की सभी देश भर की विभिन्न राज्यों की पंचायतो में एक वृक्ष मां के नाम पहल हेतु संकल्प लिया और इस असीम पहल की शुरुवात की मंजू मुरली भाणेज सुनीता -सुरेश भंडारी ने गौशाला पौधरोपण के कार्य में दान देकर समाज के समस्त वैवाहिक जोड़ो से इस पुनीत कार्य गौशाला और हॉस्पिटल दिन दुखी सेवा कार्यों हेतु आगे आने को कहा और मंदिर श्री फलोदी माताजी महाराज ट्रस्ट के द्वारा वृक्षारोपण में अग्रणी भारतीय सेवा टीम के सदस्यों का मां फलोदी सेवा श्री फल द्वारा सम्मान किया गया