preloader-logo
Close
September 17, 2025
Uncategorized

रक्षाबंधन पर देवराज ने तोड़ा दम एमबी अस्पताल अधीक्षक ने की पुष्टि परिजन को बुलाया, अस्पताल में भारी जाब्ता तैनात

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर भट्टियानी चौहट्टा के सरकारी स्कूल में आपसी रंजिश के चलते हुई चाकूबाजी की घटना के चार दिनों बाद सोमवार को रक्षाबंधन के दिन देवराज की हालत दोपहर बाद बिगड़ गई और शाम 5 बजे तक उसके निधन की खबरें सामने आने लगी लगभग सवा पांच बजे अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन ने भी घायल छात्र के निधन की पुष्टि कर दी शाम के समय अस्पताल का गेट बंद कर दिया गया तथा घायल छात्र के परिजनों को बुलाकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई पर राजी कर लिया गया था इस दौरान अस्पताल परिसर में भारी जाब्ता तैनात है घायल छात्र के ईलाज के लिए डॉक्टरों ने दिनरात खूब मेहनत की वहीं प्रार्थनाओं का दौर भी चला लेकिन लंबे ईलाज के बाद रक्षाबंधन के दिन देवराज के नहीं रहने की खबरें सामने आई कई समाचार चैनलों व सोशल मीडिया पर देवराज के निधन की खबरें चल रही थी लेकिन आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई थी रक्षाबंधन पर चाकूबाजी की घटना में घायल देवराज को एमबी हॉस्पिटल में सगी बहन सुहानी और चचेरी बहनों ने राखी बांधी कलेक्टर की स्वीकृति मिलने के बाद बहनें अस्पताल पहुंची और भाई को राखी बांधकर उसके लम्बी आयु की कामना की थी


Share