preloader-logo
Close
February 15, 2025
Uncategorized

सलूंबर से बड़ी खबर ,नाबालिक लड़की से दुष्कर्म का मामला आया सामने

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर जिले के गींगला थाना अंतर्गत मुख्य गांव गींगला में कल शाम को एक आदिवासी नाबालिक बालिका से दुष्कर्म की घटना घटित हुई बताया जा रहा है की बालिका बकरिया चराने के लिए गई हुई थी वही से अज्ञात लोगों द्वारा बालिका को अगवा कर दुष्कर्म किया गया और रात को गांव में छोड़ गए जहा बालिका के परिजनों को जब मामले का पता चला तो वे उसे प्राथमिक स्तर पर किसी निजी क्लीनिक पर ले गए तथा वहा से उदयपुर रेफर किया गया मामले की जानकारी पुलिस को दी गई वृत अधिकारी जिला सलूंबर डिप्टी हितेश मेहता मामले की जांच में जुटे है वही सूत्रों से खबर आ रही है की बालिका के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया गया है उप सरपंच गींगला नाथू भाई कोलावत ने बताया की मामले को लेकर व्यापारिक संघठन ने बैठक बुलाई है घटना को लेकर आमजन में आक्रोश व्याप्त है गींगला में व्यापारिक संघठन ने बैठक के बाद बंद का आह्वान किया है बता दे की यह सलूंबर जिले में विगत दिनों में दूसरी सामूहिक दुष्कर्म की घटना है इससे पहले परसाद में भी तीन लोगो द्वारा युवती से दुष्कर्म की घटना घटित हो चुकी है


Share