सलूंबर से बड़ी खबर ,नाबालिक लड़की से दुष्कर्म का मामला आया सामने
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर जिले के गींगला थाना अंतर्गत मुख्य गांव गींगला में कल शाम को एक आदिवासी नाबालिक बालिका से दुष्कर्म की घटना घटित हुई बताया जा रहा है की बालिका बकरिया चराने के लिए गई हुई थी वही से अज्ञात लोगों द्वारा बालिका को अगवा कर दुष्कर्म किया गया और रात को गांव में छोड़ गए जहा बालिका के परिजनों को जब मामले का पता चला तो वे उसे प्राथमिक स्तर पर किसी निजी क्लीनिक पर ले गए तथा वहा से उदयपुर रेफर किया गया मामले की जानकारी पुलिस को दी गई वृत अधिकारी जिला सलूंबर डिप्टी हितेश मेहता मामले की जांच में जुटे है वही सूत्रों से खबर आ रही है की बालिका के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया गया है उप सरपंच गींगला नाथू भाई कोलावत ने बताया की मामले को लेकर व्यापारिक संघठन ने बैठक बुलाई है घटना को लेकर आमजन में आक्रोश व्याप्त है गींगला में व्यापारिक संघठन ने बैठक के बाद बंद का आह्वान किया है बता दे की यह सलूंबर जिले में विगत दिनों में दूसरी सामूहिक दुष्कर्म की घटना है इससे पहले परसाद में भी तीन लोगो द्वारा युवती से दुष्कर्म की घटना घटित हो चुकी है