preloader-logo
Close
July 1, 2025
Uncategorized

गींगला नाबालिक दुष्कर्म पीड़िता प्रकरण की केबिनेट मंत्री खराड़ी ने ली जानकारी ,भाजपा नेता मिले पीड़िता से

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर के गींगला थाना अंतर्गत हुए नाबालिक बालिका दुष्कर्म घटनाक्रम को लेकर राजस्थान सरकार के जनजाति मंत्री बाबू लाल खराड़ी सांसद डा मन्नालाल रावत जिलाध्यक्ष डा चंद्रगुप्त सिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी ने सलूंबर जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू एसपी अरशद अली उदयपुर एमबी अस्पताल के अधीक्षक डा आर एल सुमन से जानकारी ली जनजाति मंत्री बाबू लाल खराड़ी ने कहा की पुलिस प्रशासन को स्पष्ट निर्देशित किया है शीघ्र मामले का पटाक्षेप कर जो दोषी हो उसे गिरफ्तार करे वही पूर्व जिला महामंत्री नरेंद्र मीणा जिला मीडिया प्रभारी नाहर सिंह राठौड़ खरका ने उदयपुर एमबी अस्पताल पहुंच कर पीड़िता के स्वास्थ्य की जानकारी ली


Share