preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

बघेरा जगदीश भगवान धाकडान के पहुंची पैदल यात्रा

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली बघेरा 25 अगस्त स्थित जगदीश भगवान धाकड़ मंदिर में रामसिंहपुरा से 250 आदमियों का यात्री संग डीजे की धुन पर नाचते गाते मंदिर प्रागण में पहुंचते ही पुजारी सत्यनारायण पाठक ने श्रीफल देकर पद यात्रियों का स्वागत किया यहां मंदिर में पहुंचकर महिलाओं ने भजनों से भगवान जगन्नाथ को रिझाया और भगवान के मंदिर में आरती कर प्रसाद वितरण किया जगदीश मंदिर से ब्राह्मणी माता तक पहुंच कर महा प्रसादी सामूहिक भोज का आनंद भी लियाl ज्ञात रहे बघेरा स्थित इस मंदिर का एवं तीनों प्रतिमा जगन्नाथ बलभद्र और सुभद्रा इसी वर्ष 15 अप्रैल को मंदिर एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया गया था


Share