दैनिक समाचार
सरवाड़: टेलर की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार युवक की हुई मृत्यु
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ निकटवर्ती खिरिया के पास टोल नाके के पास ट्रेलर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसमें मोटरसाइकिल चालक व दो महिला सड़क के किनारे पर जा गिरे जिससे सड़क हादसे में आसपास लोगों की भीड़ लग गई और भीड़ देख ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया लोगो ने सरवाड़ पुलिस सूचना दी वहीं मौके पर एंबुलेंस पहुंचकर घायल युवक व महिलाओं को नसीराबाद चिकित्सालय ले जाया गया जहां बन्ना जीवणराम गुर्जर उम्र 45 वर्ष निवासी बाटी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया व उसकी मौत हो गई व महिला तारा बन्ना लाल गुर्जर निवासी बाटी शारदा जसंराज गुर्जर उम्र 30 वर्ष निवासी बाटी को नसीराबाद अस्पताल में उपचार जारी है वही सरवाड़ पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर करवाई शुरू की