ज्वैलर्स की दुकान से सोने चांदी से भरे बैग की चोरी होने की वारदात का 24 घण्टे मे खुलासा अभियुक्त गिरफ्तार सोने चांदी के जेवरात बरामद
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर राजेश कुमार यादव जिला पुलिस अधीक्षक सलुम्बर के द्वारा जिले में सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड हेतु दिये गये आदेश की पालना में अशोक बुटोलीया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सलुम्बर के सुपरविजन व हितेश मेहता वृताधिकारी वृत सलुम्बर के निर्देशन मे थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह वाघेला थाना झल्लारा मय टीम द्वारा थाना सर्कल इण्टालीखेडा मे ज्वेलर्स की दुकान पर ज्वेलरी से भरे बेग को चोरी होने की घटना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना का शातीर आरोपी प्रवीण उर्फ परीया मीणा पिता दलीचन्द मीणा उम्र 28 साल निवासी बोरीपाल थाना सेमारी जिला सलुम्बर को 24 घण्टे मे गिरफ्तार कर चोरी हुआ करीबन 5 लाख का माल बरामद किया गया प्रार्थी गणेशलाल पिता दुवालचन्द जैन निवासी इण्टालीखेडा थाना झल्लारा ने रिपोर्ट दी कि 28 अगस्त 24 को साय 7 बजे मै अपनी रोज की दिनचर्या की तरह स्वयं की कपडे व सोने चांदी की दुकान बंद करने के समय पुरे दिन के सोने चांदी बेचने के व्यापार के बाद बचे हुये सोने चांदी के आईटम लाल लस्से धागे से बांधकर स्टील एवं प्लास्टीक के डीब्बो मे पेक कर लाल लच्छे धागे से बांध कर काले कपडे के बेग मे भरकर जेसे घर निकलने की तैयारी में था तभी एक ग्राहक आया और चांदी की अगुठी निकालने की बात कही जिस पर मै सोने चांदी के आईटम से भरा काला बेग जमीन पर रख मै उसे चांदी की अगुठी दिखाने लग गया तभी एक दुसरा ग्राहक आया और धोती का कपडा दिखाने की बात उसके द्वारा कही गयी तभी मै धोती का कपडा निकालने लगा तभी मोका पाकर पहला व्यक्ति जो चांदी की अगुठी लेने आया था वह मेरा सोने चांदी से भरा काला कपडे का बैग चोरी कर ले गया मेरा ध्यान जमीन पर रखे बेग पर गया तो बैग उस जगह से गायब था और वह व्यक्ति भी नही था जो चांदी की अगुठी खरीदने आया था जिसने सफेद रंग का शर्ट पहन रखा था पुलिस को भी तुरन्त घटना की सुचना दी मेरे चोरी हुये सोने चांदी के आईटम से भरे काले बैग मे सोने व चांदी के सामान की बाजार किमत करीबन 5 लाख रूपये होगी मेरे सीसीटीवी कैमरा जो दुकान पर लगा हुआ है जिसमे देखा तो वह व्यक्ति जो चांदी की अगुठी खरीदने आया था वो ही व्यक्ति मेरे सोने चांदी के आईटम से भरा काला बैग चुरा कर ले जाते हुये दिख रहा है अत मेरा चोरी हुआ सामान मुझे वापस दिलाकर उस व्यक्ति के खिलाफ उचित कानुनी कार्यवाही करावे रिपोर्ट पर थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह वाघेला थाना झल्लारा मय टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मोके पर पहुच आरोपी की रात्री मे तलाश की जाकर शातीर आरोपी प्रवीण उर्फ परीया मीणा पिता दलीचन्द मीणा उम्र 28 साल निवासी बोरीपाल थाना सेमारी जिला सलुम्बर को 24 घण्टे मे गिरफ्तार कर चोरी हुआ करीबन 5 लाख का माल बरामद किया गया उक्त वारदात के खुलासे में निम्न पुलिसकर्मियों की मुख्य भूमिका रही 1. धर्मेन्द्र सिह वाघेला थानाधिकारी झल्लारा 2 महेन्द्र सिंह हैड कानि (विशेष भुमिका)3. महेन्द्र सिह हेडकानि 4. हरिराम कानि 5. गुलशन कानी 6. यशपाल कानि 7. कपील कानि 8. मणीलाल कानि 9. नीरज कानि 10 पुष्पेन्द्र सिह कानि