preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

नाथ समाज ने निकाली खेड़ी गांव में भव्य कलश यात्रा

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर नाथ समाज का मेवल चौखला क्षेत्र के खेड़ी गांव में नाथ समाज की ओर से रिमझिम बारिश में गुरुवार सुबह खेड़ी गांव की नदी पर पथवारी की विधि विधान से पूजन कर गंगा मैया के जय कारे के साथ ही 600 महिलाओ द्वारा कलश यात्रा गंतव्य स्थान हेतु रवाना हुई साथ चल रहे समाजजनो ने रास्ते में कलश यात्रा का स्वागत किया खेड़ी गांव के शंकर नाथ महाराज की पुण्य स्मृति में गुरुवार को महा भंडारा आयोजित हुआ था इसमें समाज के मेवल छप्पन वागड व मेवाड़ साथ ही मेवल चोकला अध्यक्ष भंवरनाथ खरका गण मान्य समाजनो की उपस्थिति रही दिनेश नाथ व मोहन नाथ गंगोत्री से गंगा जल लाए जो गंगा जल प्रसाद के रूप में समाज में वितरीत किया एवं चौखला अध्यक्ष भंवरनाथ खरका ने बताया कि दो किवंटल मालपुआ का भोग लगाया गया है


Share