preloader-logo
Close
November 22, 2024
दैनिक समाचार

फायरिंग करने वाला अभियुक्त 24 घण्टो मे गिरफ्तार व घटना में प्रयुक्त टोपीदार बन्दुक बरामद

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर राजेश कुमार यादव जिला पुलिस अधीक्षक सलुम्बर के द्वारा जिले में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड हेतु दिये गये आदेश की पालना में अशोक बुटोलीया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सलुम्बर के सुपरविजन व हितेश मेहता वृताधिकारी वृत सलुम्बर के निर्देशन में थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह वाघेला थाना झल्लारा टीम द्वारा थाना सर्कल सलैया मे फायरिंग करने वाला आरोपी मनोहर सिंह पिता पहाड सिंह राजपुत उम्र 65 साल निवासी सालैया थाना झल्लारा जिला सलुम्बर को 24 घण्टो में गिरफ्तार किया गया प्रार्थीया पुनम कुंवर पत्नी प्रतापसिह राजपूत उम्र 38 वर्ष निवासी सलैया ने रिपोर्ट दी कि 31 अगस्त 2024 को समय करीबन शाम की 7 बजे मेरे पति प्रतापसिंह जो घर से तालाब वाले खेत फार्म हाउस पर फसल देखने गये थे उसके कुछ देर 20 मिनट बाद मुझे परिवार वालो के चिल्लाने की आवाज आयी तो मे भी दौड कर गयी तो रास्ते मे हमारे पडौसी काका ससुर मनोहर सिह पिता पहाड सिह राजपूत निवासी सलैया हाथ मे बंदुक लेकर घर की तरफ आ रहे थे फिर आगे जाकर देखा तो मेरे पति फार्म हाउस गेट के बाहर निचे पडे हुए थे वहा पर भुपेन्द्र सिह पिता उदय सिह हम दोनो ने मेरे पति को उठाया तो उन्होने बताया की मनोहर सिह ने मुझे जान से मारने की नियत से बंदुक से मुझ पर गोली चला दी मेरे पति के दोनो पाव एवं हाथ पर गोली से चोट लगी व खुन आ रहा था फिर हम दोनो मेरे पति को सहारा देकर अंबालाल दयाजी के घर लाये वहा पर गाँव के लाल सिह पिता वदन सिह मानकुवंर पत्नि दौल सिह बछ कुवंर पत्नि कुबेर सिह व गाँव के कई लोग आ गये फिर मेरे पति को अंबालाल के घर से ईलाज के लिए सलुम्बर लेकर चले गये मनोहर सिह द्वारा मेरे पति को जान से मारने की नियत से बंदुक से गोली मार कर घायल किया मैं भी मेरे पति के साथ हॉस्पीटल गयी फिर मेरे पति को उदयपुर रेफर कर दिया मैं फिर वापस घर आ गई अत रिपोर्ट करती हु की कानुनी कार्यवाही कराये रिपोर्ट पर थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह वाघेला थाना झल्लारा टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकरण सख्या 159/2024 धारा 109 (1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर तफतीश एसएचओ ने स्वंय के जिम्मे लेकर फायरिंग करने वाले अभियुक्त मनोहर सिंह पिता पहाड सिंह राजपुत उम्र 65 साल निवासी सालैया थाना झल्लारा जिला सलुम्बर को 24 घण्टो मे गिरफ्तार व अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त अवैध टोपीदार बन्दुक के दो टुकडे कर गांव के नजदीक तालाब में फेक दीया गया था जिसे पुलिस टीम द्वारा कडी मशक्कत के बाद बरामद किया गया


Share