घुमंतू गाडियां लोहार समाज को निशुल्क 300 वर्ग फिट पट्टा देने की सरकार की योजना का स्वागत ,समाज इसका लाभ ले : सोलंकी (प्रदेश अध्यक्ष)
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर राजस्थान गाड़िया लोहार युवा विकास संस्थान पुष्कर अजमेर की मेवाड़ वागड़ क्षेत्र की बैठक प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल सोलंकी की अध्यक्षता में बांसवाड़ा रोड़ कलूथडा़ महादेव मंदिर सलूंबर में आयोजित की गई जिसमे जिला सलूंबर उदयपुर ग्रामीण डुंगरपुर बांसवाड़ा के समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे बैठक में रामगोपाल सोलंकी लाई ने घुमंतु समाज के गाड़िया लोहार परिवार के आवासहीन सदस्यों को ग्रामीण क्षेत्र में 300 वर्ग फुट का नि:शुल्क पट्टा दिए जाने के सरकार द्वारा जारी परिपत्रो एवं आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी तथा सभी ग्रामीण क्षेत्र से उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्यों को अति शीघ्र सर्वे सूची तथा आवेदन पत्र तैयार कर संबंधित ग्राम विकास अधिकारी को प्रस्तुत कर एक प्रति संगठन के प्रधान कार्यालय को प्रेषित करने को कहा जिला अध्यक्ष गणेश सांखला ने कहा की किसी भी तरह की समस्या आती है तो जिला स्तर की कमेटी आपके साथ पूर्ण रूप से सहयोग करेगी समाज के गणमान्य लोग अधिक से अधिक आवेदन पत्र तैयार कर संबंधित अधिकारी को जमा करवाएं व आधुनिक मशीनरी युग में समाज के मुख्य लोहारी कार्य को मशीनीकरण से जोड़ा जाए ताकि कम समय में औजारों का निर्माण हो सके प्रदेश महासचिव रमेश काया ने बताया कि में पुरे प्रदेश में संगठन को मजबूत बनाया जाए व मेवाड़ वागड़ क्षेत्र के युवा ज्यादा से ज्यादा संख्या में संगठन के साथ जुड़े डुंगरपुर जिला संरक्षक भगवती बोराणा ने बताया कि हम सरकार से संगठन के लैटर हैड से मांग करेंगें कि प्रत्येक जिले में गाडिया लोहार छात्रावास कि जमीन आवंटन कि जाए पूर्व प्रदेश मंत्री चेतन डाबी करावड़ा ने बताया कि सरकार को राजस्थान राज्य गाडिया लोहार कल्याण बोर्ड कि जल्द अध्यक्ष उपाध्यक्ष व सदस्य कि नियुक्ति देनी होगी नहीं तो उपचुनावों में सरकार परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहैं बांसवाड़ा जिलाध्यक्ष सागर राठौड़ ने कहा कि टीएसपी क्षेत्र में जो लाभ मिलना चाहिए उससे गाडिया लोहार समाज वंचित है जैसे कि मूल निवास नहीं मिलने के कारण काफी युवा बेरोजगारी बैठे हैं डुंगरपुर जिला अध्यक्ष मगन नाढाणी ने समाज में व्याप्त नशा एवं अन्य कुरीतियों को समाप्त करने के लिए कठोर कदम उठाने के लिए कहा उदयपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष ईश्वर डाबी ने जाति प्रमाण पत्र में आ रही मुख्य समस्या के बारे में बताया डुंगरपुर जिला शिक्षा मंत्री विक्रम सोलंकी ने बताया कि बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा क्योंकि हमारे घर कि बेटी अगर पढेगी तो दोनों परिवारों में नवाचार होगा व समाज में शिक्षा से वंचित परिवारों को शिक्षा से जोड़ा जाय प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नारायण डाबी ने कहा कि टीएसपी क्षेत्र में राजनीतिक आरक्षण कि मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कि चेतावनी दी बैठक आयोजन कर्ता डालु जी बांसवाड़ा संभाग प्रभारी करण चौहान उदयपुर संभाग प्रभारी बाबुलाल खिदाणी पूंजा डाबी मांगीलाल केला महाराज भगा महाराज काना महाराज चंपा महाराज गणेश सोलंकी रमन सोलंकी नरसी डाबी काना डाबी व रमण सोलंकी कि उपस्थिति रही