preloader-logo
Close
March 14, 2025
दैनिक समाचार

सरवाड़: भगवान प्रसाद भट्ट बने अध्यक्ष

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ शहर में  गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के द्वारा गौतम भवन में हुई बैठक में समाज के चुनाव संपन्न हुए वहीं चुनाव में सर्वसम्मति से भगवान प्रसाद भट्ट को अध्यक्ष व संजय शर्मा को मंत्री चुना गया अन्य पदाधिकारियों में चंद्र नारायण शर्मा को कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद वैद्य व कृष्ण गोपाल पांडेत्ता को संरक्षक बनाया गया बैठक में समाज में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के साथ संगठन को मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया बैठक के समापन पर नव निर्वाचित अध्यक्ष भगवान प्रसाद भट्ट ने सभी से सहयोग की अपील की इस अवसर पर गोविंद वल्लभ शर्मा कृष्ण गोपाल पंचोली रमेशचंद्र शर्मा जमनालाल शर्मा राजेन्द्र गौतम पुष्कर राज बंडेला गोविंद भट्ट अशोक पंचोली गोपी किशन भट्ट साहित अन्य मौजूद रहे


Share