preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

पॉवर बाईक्स चालको के विरूद्ध कार्यवाही ,बनाए चालान

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर राजेश कुमार यादव जिला पुलिस अधीक्षक सलुम्बर के द्वारा जिले में अपराधों की रोकथाम एवं यातायात नियमो की पालना कराने हेतु दिये गये आदेशो की पालना में अशोक बुटोलीया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सलुम्बर के सुपरविजन व हितेश मेहता वृताधिकारी वृत सलुम्बर के निर्देशन मे थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह वाघेला थाना झल्लारा टीम द्वारा थाना सर्कल मे पॉवर बाईक्स चालको के विरूद्ध कार्यवाही कर कुल 10 मोटरसाईकिलो के चालको के बिना लाईसेन्स व हेलमेट के वाहन चलाने पर यातायात नियमो के तहत कार्यवाही कर चालान बना कुल 30500 रूपये जुर्माना वसुला गया


Share