preloader-logo
Close
March 21, 2025
दैनिक समाचार

शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव एवम युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए:उमेश मीणा, सलूंबर उप चुनाव में मीणा ने की भाजपा से दावेदारी पेश

Share

सलूंबर जिले में उप चुनाव को देखते हुए कई उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की जिसमे उमेश मीणा भी प्रमुख है मीणा ने इससे पहले भी अपनी दावेदारी की थी लेकिन टिकट नहीं मिल पाया मीणा ने राजस्थान धड़कन न्यूज से चर्चा करते हुए कहा की सलूंबर में शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव आवश्यक है साथ ही बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध करवाना प्रमुखता रहेगी उन्होंने कहा की अगर संगठन मुझे पर भरोसा कर उम्मीदवार बनाता है तो शिक्षा विभाग के रिक्त पदों की पूर्ति के प्रयास किए जाएंगे वीरांगना हाड़ारानी की भूमि पर बने हाडरानी महल एवम महाराणा प्रताप के समाधि स्थल का जीर्णोधार व पर्यटन स्थल से जोड़ना इसके साथ ही सलूंबर हाड़ारानी महाविद्यालय को खेल मैदान एवम आडोटोरीयम उपलब्ध करवाने पर प्रमुखता से प्रयास किया जायेगा प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर सार्वजनिक पुस्तकालय बनवाकर बच्चो में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा कर विकसित सलूंबर का सपना साकार करूंगा साथ सलूंबर के मेवल क्षेत्र को रोडवेज से जोड़ने का पूरा प्रयास रहेगा युवा हु युवाओं और बड़े बुजुर्गो की आशा पर खरा उतरूंगा उमेश मीणा के पिता गोतमलाल मीणा एवम माता का नाम कंकु देवी मीणा उमेश मीणा 27 साल के युवा उम्मीदवार है तथा मु. पो. अमलोदा, तह. सलूम्बर जिला सलूम्बर (राज.) के मूल निवासी हैं इनकी शैक्षणिक योग्यता BA LLB (बीए एलएलबी) है सलूम्बर जिले के आदिवासी अंचल में स्थित झल्लारा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत अमलोदा के निवासी हैं उमेश मीणा के पिता गोतमलाल मीणा पूर्व में 1994 से 1996 तक भाजपा में कार्य करते हुए उपसरपंच पद पर रहे तथा प्रथम वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से शिक्षित है वर्तमान में वनवासी कल्याण परिषद् जिला हितरक्षा प्रमुख का कार्य कर रहे है पूर्व में मीणा समाज में मंत्री के रूप में कार्य किया साथ ही इनकी माता कंकू देवी गृहणी है भाजपा के मण्डल उपाध्यक्ष का कार्य किया तथा जिला परिषद प्रत्याक्षी वार्ड 23 से 2003 में रहे उमेश मीणा आरएसएस में प्राथमिक शिक्षा वर्ग 2012 में किया प्रथम वर्ष 2014 (डूंगरपुर) से द्वितीय वर्ष 2016 (सेक्टर 4 चित्तोड) से पूर्ण किया मीणा का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुडाव 2004 में हुआ जब वे कक्षा-4 में अध्यन करते थे संघ से जुड़ने के कुछ समय बाद से ही सलूम्बर संघ कार्यालय पर निवास करते हुए अध्ययन के साथ संघ कार्य किया प्रारम्भिक शिक्षा वर्ग के बाद सलूम्बर नगर में शाखा लगाने का कार्य किया संघ प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष के बाद में जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ मेने महाविद्यालय जीवन में प्रवेश के बाद संगठन के निर्देश पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से 2017 में हाडारानी महाविद्यालय सलूम्बर अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ कर विजय प्राप्त की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् में कार्य करते हुए 2018 में जिला संयोजक सलूम्बर के पद पर कार्य किया जिसमें सलूम्बर सराडा लसाडिया झाडोल फलासिया कोटडा कार्य किया उमेश मीणा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् में सन 2019 से 2023 तक पूर्णकालिक रहते हुए कोटा महानगर विस्तारक 2019 कोटा जिला विस्तारक 2019 कोटा-बूंदी जिला संगठन मंत्री 2020 प्रान्त जनजाति कार्य संयोजक 2021 बांसवाडा विभाग संगठन मंत्री 2021-2023 के पद पर कार्यरत रहे बाँसवाड़ा लोकसभा चुनाव में सागवाड़ा विधानसभा में विस्तारक के रूप में 6 माह कार्य किया उमेश मीणा ने वार्ता में बताया की जनजाति अंचल के गांव अमलोदा तहसील सलूम्बर जिला सलुम्बर का रहने वाला हूं मैं मीणा समाज के कलासुआ परिवार से संबंध रखता हूँ विधानसभा के मीणा जनजाति बाहुल्य क्षेत्र इसमें विशेषकर ग्राम पंचायत अमलोदा ईटालीपाल डगार परोडा नोली रंदेला बरोडा बामनिया ईण्टाली खेडा धारोद गुड बडावली लाम्बी डूंगरी इमनिया पाडला कायो का गुडा रंठोडा चन्दोडा नोखली समोडा सहित अन्य गांव में मिला कर कलासुआ गोत्र के 26000 वोटर है जिनमे मेरे व मेरे परिवार के व्यक्तिगत व पारिवारिक प्रगाढ संबंध है वे मेरे परिवार का विशेष प्रभाव है जिसका संगठन एवम पार्टी को विशेष लाभ मिल सकता है मीणा ने कहा की मेरा ससुराल कडुणी है ससुराल पक्ष का गौत्र बुझ है जिसका मेवल क्षेत्र मे बाहुल्य है व लगभग 30000 वोटर है मेरा ससुराल पक्ष का इस क्षेत्र मे प्रत्येक ग्राम में विशेष पारिवारिक संबंध है और ससुराल पक्ष के कहने पर पार्टी के समर्थन में मतदान करेंगे मीणा ने कहा की सामाजिक पकड़ एवम व्यक्तिगत सम्पर्क व सांगठनिक अनुभव को देखते हुए मुझे आगामी विधानसभा उपचुनाव 2024 में सलुम्बर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याक्षी अगर बनाया जाता है तो मैं पार्टी संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पूर्ण निष्ठा के साथ राष्ट्रहित सेवा में कार्य करता रहूंगा मैं आपको आश्वस्त करता हूं की सलूम्बर विधानसभा की यह सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में हजारो निष्ठावान कार्यकर्ता के साथ डालने का 100 प्रतिशत प्रयास करूंगा


Share