preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

ट्रेलर ने संस्थापक संचालक पूर्बिया को लिया चपेट में , पूर्बिया हुए घायल

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर मेवाड़ कांटा सुखेर उदयपुर की तरफ गलत दिशा से स्पीड से आ रहे रेती के ट्रेलर ने लवीना विकास सेवा संस्थान ओंगना के संस्थापक संचालक भरत कुमार पूर्बिया को जोरदार टक्कर मार हाइवे पर स्कूटी सहित फेक दिया मौके पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों ने पूर्बिया का पैर स्कूटी में फंसने से घायल हालात में निकाला पास स्थित श्री राठासन माताजी मंदिर के पुजारी नारूलाल डांगी व अन्य लोगो ने ड्राइवर को डांटा परन्तु वो अनसुना कर मौके से वाहन सहित भाग छूटा उसके बाद पूर्बिया द्वारा पुलिस थाना सुखेर में एफआईआर कटवा सीएचसी भुवाणा में उपचार करवाया पूर्बिया के परिजनों ने बताया कि लेफ्ट हाथ पांव में चोट लगने व सीने में लेफ्ट भाग में अंदरुनी चोट लगने से दर्द है


Share